एक बार फिर बांका एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव पर बालू माफियाओं ने जानलेवा हमला किया है. घटना बाराहाट थाना क्षेत्र के गुरुद्वार पंचायत अंतर्गत कोल्हथा गांव की है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह करीब आठ बजे बालू माफियाओं के खिलाफ गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान पर पहुंचे डीएसपी डीसी श्रीवास्तव पर बालू माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में एसडीपीओ के सिर फट गया, उससे काफी खून का भी रिसाव हुआ है.
हमले की सूचना पाते ही स्थानीय थानाध्यक्ष और भारी संख्या में पुलिस बलों ने मोर्चाबंदी की जिसके बाद बालू माफिया वहां से फरार हो गये. हालांकि इस बीच पुलिस अधिकारी ने हमलावरों में शामिल मिर्जापुर के प्रीतम यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली आसपास अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. देखते ही देखते पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. जिसके बाद घायल एसडीपीओ को लेकर पुलिस के जवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंचे, जहां चिकित्सक राजेश कुमार ने घायल अधिकारी का इलाज किया.
चिकित्सक राजेश कुमार के मुताबिक अधिकारी के सिर में गंभीर चोट लगी थी. जिस पर तीन टांके लगाए गये हैं. साथ ही उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए सलाह दी गयी है. फिलहाल अधिकारी की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी. हालांकि, इस घटना में संलिप्तों से एक मिर्जापुर निवासी प्रीतम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Also Read: बिहार में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बन बालू कारोबारी के घर पहुंचे लुटेरे, फिल्मी अंदाज में लूटकर हुए फरार
घटना की जानकारी मिलते ही डीएम सुहर्ष भगत व एसपी अरविंद कुमार गुप्ता भी बाराहाट थाना पहुंचे और अधिकारियों से पूरी जानकारी ली. ज्ञात हो कि इससे पहले भी अमरपुर थाना क्षेत्र के ढोढ़रा जनकपुर में 23 अक्टूबर 2019 को एसडीपीओ पर बालू माफियाओं ने हमला बोल दिया था. इस घटना माफियाओं के तरफ से गोलीबारी भी की गयी थी. बचाव में पुलिस की ओर से फायरिंग की गयी थी. उसमें भी एसडीपीओ को गहरी चोट आयी थी.
अवैध बालू उत्खनन व बिक्री के खिलाफ गुप्त सूचना पर छापेमारी को गये एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव पर बालू माफियाओं ने जानलेवा हमला किया है. जिसमें एसडीपीओ जख्मी भी हो गये. संलिप्त माफियाओं को चिन्हित करते हुए कार्रवाई का सख्त निर्देश दिया गया है. साथ ही अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ सभी थाना को सख्त कार्रवाई की निर्देश दिया गया है.
अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी, बांका
Posted By: Thakur Shaktilochan