Maha Shivratri: बरेली में महाशिवरात्रि पर गूंजे बम-बम भोले के जयकारे, भक्तों ने दूध, दही से किया अभिषेक
Maha Shivratri: बरेली शहर के अलखनाथ मंदिर, टिबरीनाथ मंदिर, धोपेश्वर नाथ मंदिर, शिव मंदिरों में सुबह पांच बजे से देर रात तक श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गई थी. श्रद्धालुओं ने मंदिरों के साथ ही घरों पर भी पूजा-अर्चना की.
Maha Shivratri 2022 Photos, Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मंगलवार को महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं ने बम-बम भोले के जयकारे लगाए. इसके साथ ही भगवान शिव के मंदिरों में पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली को प्रार्थना की. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी भीड़ लग गई थी. श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक किया.
भगवान शिव की भक्तों ने निकाली झांकीबरेली शहर के अलखनाथ मंदिर, टिबरीनाथ मंदिर, धोपेश्वर नाथ मंदिर, शिव मंदिरों में सुबह पांच बजे से देर रात तक श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गई थी. श्रद्धालुओं ने मंदिरों के साथ ही घरों पर भी पूजा-अर्चना की. भगवान शिव के प्रसाद का वितरण किया. इसके साथ ही शहर में झांकियों को भी निकाला गया. झांकियों का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया.
शिव भक्तों ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए दूध, दही और शहद से भगवान शिव का अभिषेक किया. इसके साथ ही बेल पत्र, बेर और अन्य फलों का भोग भी लगाया. शाम के समय भक्तों ने मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन किया था. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. शाम को व्रत रखने वाले भक्तों ने पूजा-अर्चना के बाद भोजन किया, तो वहीं निर्जला उपवास रखने वाले लोगों ने फल, दही और दूध से बनी चीजों का सेवन किया. इन भक्तों ने सेंधा नमक और कुट्टू आटे से बने आहार लिए.
Also Read: बरेली के छात्र की यूक्रेन से वापसी, धौराटांडा में जश्न, अभी भी कई छात्रों को वतन वापसी का इंतजार मंदिरों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षामहाशिवरात्रि के चलते शहर के मंदिरों पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगाया गया था. पुलिसकर्मी सुबह से ही मंदिरों की सुरक्षा संभालने में जुट गए. यह देर रात तक मंदिरों पर मौजूद रहे. श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसका भी पुलिसकर्मियों ने खास ख्याल रखा.
शुभ मुहूर्त में की पूजापंडितों ने बताया कि महाशिवरात्रि पर वैसे तो दिन भर पूजा का मुहूर्त था. मगर, रात 12:08 से मध्य रात्रि 12:58 बजे तक बेहतर समय माना गया. इसके साथ ही दोपहर 12:10 बजे से दोपहर 12:57 बजे तक और शाम को 6:21 बजे से 12.57 बजे तक का शुभ मुहूर्त बताया गया, जिसके चलते बड़ी संख्या में भक्तों ने शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना की.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली