बामड़ा. बामड़ा रेल एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अनुभव लाठ की अगुवाई में कमेटी के सदस्यों व ग्रामीणों ने आगामी 22 फरवरी को बेमियादी महा रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने को लेकर कमर कस ली है. इसको लेकर रेलवे अधिकारियों से लेकर स्थानीय थाना व सरकारी अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर इस आंदोलन की जानकारी दी गयी है.
इसके तहत शनिवार को अध्यक्ष अनुभव लाठ की अगुवाई में कमेटी के सदस्य और ग्रामीणों ने बामड़ा स्टेशन मैनेजर टीकनाथ नायक को चक्रधरपुर डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही कमेटी के सदस्यों ने बामड़ा तहसीलदार अनिल कुल्लू और गोविंदपुर थाना अधिकारी बिधुभूषण नायक को उनके कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन सौंपने वक्त कमेटी के रमेश अग्रवाल, प्रशांत शतपथी, खिरोद सा, संजय जैन, संदीप खंडेलवाल, गोविंदपुर सरपंच बिमल लकड़ा, संतोष पांडे, अजय चौधरी, रामू चौधरी, राजन चौधरी, दिलीप अग्रवाल, रामलाल ओझा, सुरेश विशंजी, प्रतीक अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. ज्ञापन में आगामी 17 फरवरी तक सभी नौ ट्रेनों का स्टॉपेज बहाल नहीं करने पर और अन्य मांगें पूरी नहीं होने पर 22 फरवरी से बेमियादी महा रेल रोको आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
ज्ञापन में बामड़ा स्टेशन से कोरोना काल में हटाये गये नौ ट्रेनों का स्टॉपेज जिसमें कलिंग उत्कल एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस, इस्पात एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस, बिलासपुर टाटा पैसेंजर ट्रेन, धनबाद अलेप्पी एक्सप्रेस, हावड़ा कुर्ला एक्सप्रेस का अविलंब बहाल करने की मांग की गयी है. इन नौ ट्रेनों के स्टॉपज हटने के बाद से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इसे देखते हुए ही रेल एक्शन कमिटी ने महा रेल रोको आंदोलन करने का फैसला किया है.