विश्वविद्यालय की परीक्षा को लेकर बीएएमएस छात्रों ने की बहस, कर्मचारियों ने तालाबंदी कर किया प्रदर्शन
डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बीएएमएस के तमाम छात्र छात्राएं परीक्षा संबंधी समस्या को लेकर पहुंचे. इस दौरान विश्वविद्यालय के कर्मचारी और छात्र-छात्राओं के बीच बहस होने लगी
आगरा. डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बीएएमएस के तमाम छात्र छात्राएं परीक्षा संबंधी समस्या को लेकर पहुंचे. इस दौरान विश्वविद्यालय के कर्मचारी और छात्र-छात्राओं के बीच बहस होने लगी. कुछ देर बाद कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय में तालाबंदी कर दी. बीएमसी के छात्राओं पर अभद्रता व गाली गलौज का आरोप लगाकर प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद विश्वविद्यालय के कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक ने छात्र-छात्राओं को बृहस्पति भवन में बातचीत के लिए बुलाया.समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.
14 मई को जारी परिणाम में खामी
बीएएमएस के छात्रों का आरोप है कि अगस्त 2022 की परीक्षा परिणाम विवि ने 14 मई 2023 में निकाला. कई छात्रों के रिजल्ट में तमाम खामियां हैं. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने दोबारा एग्जाम देने की बात कही. चैलेंज इवोल्यूशन के लिए पोर्टल खोल दिया लेकिन फॉर्म भरने से पहले ही पोर्टल बंद कर दिया गया. विश्वविद्यालय के अधिकारी अब बोल रहे हैं कि आप दोबारा परीक्षा दीजिए. हम किस आधार पर दोबारा से परीक्षा देंगे. शिकायत के लिए विश्वविद्यालय में आओ तो कभी परीक्षा नियंत्रक नहीं है तो कभी वाइस चांसलर नहीं मिलती. विवि प्रशासन हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रहा.
फॉर्म भरने से कुछ छात्र रह गए
छात्रों को कहना है कि आरटीआई की कॉपी निकालने के बाद चैलेंज इवोल्यूशन का फॉर्म भरना था.लेकिन एक दिन भी साइट सही से नहीं चली. जिसकी वजह से कुछ बच्चों के फॉर्म भरे हैं और कुछ बच्चे रह गए हैं. एक छात्रा का कहना है कि विवि के कर्मचारी अपनी गलतियों को छुपाने के लिए हमारे ऊपर अभद्रता का आरोप लगा रहे हैं.विश्वविद्यालय के कर्मचारी छात्र-छात्राओं से अभद्रता और गाली गलौज कर रहे थे.अब ताला बंद कर बाहर प्रदर्शन करने में लगे हैं.
बात करते समय अभद्र भाषा का प्रयोग
विवि कुलसचिव विनोद कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के कर्मचारी जग्गी का कहना है कि कुछ छात्र-छात्राओं ने बात करते समय पीछे से उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. इसके बाद कर्मचारियों ने अपनी शिकायत दी है. दोनों पक्षों से बात कर जो भी नियम अनुसार कार्रवाई होगी की जाएगी. विश्वविद्यालय में अपनी समस्या लेकर आए बीएएमएस के छात्र छात्राओं को शिकायत संबंधी प्रार्थना पत्र देने के लिए कह दिया गया है. जिनके नंबर कम आए हैं या उम्मीद अनुसार नंबर नहीं जोड़े गए हैं या जोड़ में कोई त्रुटि है, उनको जल्द ही सही कर दिया जाएगा.