कलकत्ता हाईकोर्ट में कर्म व शारीरिक शिक्षा विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति पर 30 दिसंबर तक रोक
पश्चिम बंगाल में कलकत्ता हाईकोर्ट में कर्म शिक्षा व शारीरिक शिक्षा विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति को फिर से निलंबित कर दिया गया है. मामले की सुनवाई में हाईकोर्ट ने बताया कि एसएससी 30 दिसंबर तक उच्च प्राथमिक के प्रथम एसएलएसटी के कर्म व शारीरिक शिक्षा विभाग में शिक्षक की नियुक्ति नहीं कर पाएगा.
पश्चिम बंगाल में कलकत्ता हाईकोर्ट में कर्म शिक्षा व शारीरिक शिक्षा विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति को फिर से निलंबित कर दिया है. इस बार कोर्ट ने जानकारी दी है कि वे अगले एक महीने तक इस विभाग में किसी शिक्षक की नियुक्ति नहीं कर पाएंगे. एसएससी ने उच्च प्राथमिक की इन दो श्रेणियों में 1600 अतिरिक्त रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी. गौरतलब है कि एसएससी के खिलाफ यह आरोप लगाया गया था कि वे अवैध रूप से नौकरी पाने वाले शिक्षकों बचाने के लिए अतिरिक्त रिक्त पद बनाकर भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही हैं. बुधवार को मामले की सुनवाई में हाईकोर्ट ने बताया कि एसएससी 30 दिसंबर तक उच्च प्राथमिक के प्रथम एसएलएसटी के कर्म व शारीरिक शिक्षा विभाग में किसी भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं कर पाएगा. कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस बिस्वजीत बोस की बेंच ने बुधवार को यह आदेश दिया.
Also Read: विश्व भारती में छात्र आंदोलन को उसकाने का आरोप लगाकर प्रबंधन ने अध्यापक को शोकॉज किया
नियुक्ति के लिये अभी करना होगा इंतजार
गौरतलब है कि इससे पहले जस्टिस बसु के आदेश पर उच्च प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति में 18 नवंबर को रोक लगा दी गई थी. इससे पहले स्कूल सेवा आयोग ने 10 नवंबर कर्म व शारीरिक शिक्षा विभागों में काउंसिलिंग शुरू करने की घोषणा की थी. एसएससी द्वारा कुल 1,600 नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को सिफारिश पत्र दिए जाने की घोषणा की गई थी. इनमें कर्म शिक्षा में नौकरी चाहने वालों की संख्या 750 और शारीरिक शिक्षा में नौकरी चाहने वालों की संख्या 850 है.
Also Read: पश्चिम बंगाल : फुटबॉल विश्व कप में ऑनलाइन सट्टा चलाने वाला गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार
जस्टिस बोस ने कहा कि गांव के स्कूलों में करें शिक्षकों की नियुक्ति
बुधवार को इन अतिरिक्त नियुक्तियों पर जस्टिस बोस ने राज्य से कहा कि गांव और उपनगरों में ऐसे कई स्कूल हैं जहां छात्र हैं और शिक्षक नहीं हैं. हो सके तो इन शिक्षकों को गांव के स्कूलों में भेजें. ग्रामीण क्षेत्रों के कई स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक नहीं हैं उनसे कहें कि या तो गांव के स्कूल में जाएं या नौकरी छोड़ दें.
Also Read: सीएम के खिलाफ राष्ट्रगान अवमानना मामले की सुनवाई अब तीन जनवरी को होगी