Bengal News : एनएच-19 पर दोपहर 12:15 से रात 2:30 तक मालवाहनों पर रोक
एडीपीसी इलाके में 10 जगहों पर वाहन रोके जायेंगे. 2005 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. 17 से 28 अक्तूबर और 29 से 31 अक्तूबर तक प्रभावी रहेगी रोक. दूसरा पड़ाव आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र में रिलायंस मोड़ एनएच-19 सर्विस लेन के पास है, यहां 140 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था है.
दुर्गापूजा और लक्ष्मीपूजा को लेकर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-19 पर 31 अक्तूबर तक कोलकाता की ओर जानेवाली मालवाही गाड़ियों के परिचालन का समय निर्धारित कर दिया गया है. दोपहर 12:15 बजे से रात 2:30 बजे तक मालवाही वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. बीच में बस एक दिन छूट रहेगी. 28 अक्तूबर रात 2:30 बजे से परिचालन सामान्य रहेगा. फिर 29 अक्तूबर को दोपहर 12:15 बजे से 31 अक्तूबर रात 2:30 बजे तक रोक रहेगी. कुल 10 जगहों पर इन वाहनों को रोकने की व्यवस्था की गयी है. दोपहर 12:15 बजे तक कमिश्नरेट क्षेत्र में एनएच-19 पर जो मालवाही वाहन जहां तक होंगे, उन्हें वहीं नजदीकी पार्किंग में सवा 14 घंटे के लिए खड़े कर दिये जायेंगे. 10 पार्किंग स्पॉट पर कुल 2005 वाहनों के रुकने की व्यवस्था की गयी है.
एनएच-19 पर कहां-कहां होंगे मालवाहनों के ठहराव
एनएच-19 पर कलकत्ता जानेवाली मालवाही गाड़ियों को रोकने के लिए कुल 10 पड़ाव बनाये गये हैं. कुल्टी थाना क्षेत्र के डूबुडी नाका के पास पहला पड़ाव है. यहां 600 मालवाही गाड़नों के पार्किंग की व्यवस्था है. यदि कोई मालवाहक वाहन दोपहर 12:15 बजे पहुंचता है, तो फिर उसे आगे जाने नहीं दिया जायेगा, उसे यहीं रोक दिया जायेगा. दूसरा पड़ाव आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र में रिलायंस मोड़ एनएच-19 सर्विस लेन के पास है, यहां 140 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था है.
Also Read: WB News : सीएम आवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आज,जिलों के पूजा पंडालों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगी ममता बनर्जी
दुर्गापूजा में कोलकाता जानेवाली मालवाही गाड़ियों के लिए समय निर्धारित
तीसरा पड़ाव जामुड़िया थाना क्षेत्र के अधीन सातग्राम डहर एनएच-19 सर्विस लेन के पास है, जहां 135 वाहनों का, रानीगंज थाना क्षेत्र के मंगलपुर ए-वन ढाबा के पास पड़ाव में 220 वाहनों का, अंडाल थाना क्षेत्र के भादुर मोड़ के पास पड़ाव में 135 वाहनों का, न्यू टाउनशिप थाना क्षेत्र के एबीएल मोड़ से इंडो-अमेरिकन मोड़ तक एनएच-19 के सर्विस लेन के पड़ाव में 130 वाहनों का, कोकओवन थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे-नौ पर बांकुड़ा से आनेवाले वाहनों को दुर्गापुर बैराज के पास पड़ाव किया गया है, जहां 25 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था है. कांकसा थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर टाटा गेट सर्विस लेन और स्टेट हाइवे-14 पर वसुधा में बने पड़ाव में 175 वाहनों का, इंडस्ट्रियल पार्क पानागढ़ के पड़ाव में 350 वाहनों का आउट बुदबुद थाना क्षेत्र के मैट्रिक्स सर्विस लेन पर 100 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. जो वाहन जिस पार्किंग स्पॉट के पास दोपहर 12:15 बजे पहुंचेंगें, उन्हें वहीं रोक दिया जायेगा.
Also Read: West Bengal Breaking News : दो महीने में ममता बनर्जी के नेतृत्व में होगी दूसरी सभा : अभिषेक