बरेली : उत्तर रेलवे (एनआर) के स्टेशनों पर ब्रेड पकौड़ा और पकौड़ी में बेसन के स्थान पर आटा और पीला रंग मिलाने की शिकायत काफी समय से आ रही थीं. रेलवे अफसरों ने पैसेंजर की शिकायतों की जांच कराई. इसके बाद एनआर के बरेली जंक्शन समेत 150 रेलवे स्टेशनों पर ब्रेड पकौड़ाऔर पकौड़ी बेचने पर पाबंदी लगा दी गई है.
एनआर के कमर्शियल डिपार्टमेंट ने स्टेशन अधीक्षक, स्टेशन मास्टर के साथ ही मुख्य खाद्य निरीक्षक को पत्र भेजकर ब्रेड पकौड़ा न बिकने देने की हिदायत दी है. स्टेशनों पर कोई भी वेंडर्स ब्रेड पकौड़ा नहीं बेच सकेगा. इसके साथ ही बरेली जंक्शन का रेस्टोरेंट काफी समय से बंद है. जिसके चलते यात्रियों को खानपान की काफी परेशानी हो रही थी. मगर अब बरेली जंक्शन पर पैसेंजर की सहूलियत को जनता खाना शुरू कराया गया है. यह काफी समय से बंद हो गया था.
जनता खाने के पैकेट की कीमत 15 रुपये रखी गई है. इसमें 175 ग्राम के वजन की 7 पूड़ी, 150 ग्राम सब्जी और अचार होगा. जनता खाने की गुणवत्ता समय-समय पर रेल अफसर चेक करेंगे. इसमें कमी होने पर वेंडर का लाइसेंस भी कैंसिल करने के निर्देश दिए गए हैं. बरेली जंक्शन का रेस्टोरेंट भी जल्द शुरू करने की तैयारी चल रही है. इसके लिए आईआरसीटीसी के साथ ही निजी कंपनी से बातचीत चल रही है.
मुरादाबाद रेल मंडल के बरेली जंक्शन समेत सभी स्टेशन और इन स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में अनाधिकृत पानी का खेल काफी लंबे समय से चल रहा है.पैसेंजर को ब्रांडेड कंपनियों के पानी के बजाय रेलवे के अनाधिकृत लोकल कंपनियों का पानी बेचा जाता है. इसके साथ ही ट्रेनों के स्टेशनों पर आने के दौरान पानी की सप्लाई बंद कर दी जाती है. जिसके चलते पैसेंजर को मजबूरी में यह पानी खरीदना पड़ता है. यह शिकायत काफी समय है. मगर यह खेल बंद नहीं हो रहा है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली