19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BAN vs AFG Highlights: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, सुपर 4 में एंट्री, देखें तस्वीरें

अफगानिस्तान ने ग्रुप चरण के अपने दोनों मुकाबले जीत लिये हैं. इस जीत के बाद एशिया कप 2022 के सुपर चार में पहुंचने वाली यह पहली टीम बन गयी है. इससे पहले एक मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से बुरी तरह हरा दिया था.

Undefined
Ban vs afg highlights: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, सुपर 4 में एंट्री, देखें तस्वीरें 10

लगातार दूसरी जीत के साथ अफगानिस्तान एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 4 में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी. मुजीब उर रहमान और राशिद खान की फिरकी के बाद नजीबुल्लाह जादरान और इब्राहिम जादरान की नाबाद पारियों से अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से कराराी मात दी.

Undefined
Ban vs afg highlights: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, सुपर 4 में एंट्री, देखें तस्वीरें 11

बांग्लादेश के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने नजीबुल्लाह (17 गेंद में नाबाद 43) और इब्राहिम (41 गेंद में नाबाद 42) की पारी के दम पर नौ गेंद शेष रहते यह मुकाबला जीत गया. नजीबुल्लाह और इब्राहिम के बीच 69 रनों की नाबाद साझेदारी हुई. नजीबुल्लाह ने मोसादेक हुसैन पर छक्का जड़कर अफगानिस्तान को जीत दिलायी.

Also Read: Asia Cup 2022: हांगकांग के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है टीम इंडिया
Undefined
Ban vs afg highlights: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, सुपर 4 में एंट्री, देखें तस्वीरें 12

इससे पहले मुजीब ने 16 जबकि राशिद ने 22 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाये, जिससे बांग्लादेश की टीम सात विकेट पर 127 रन ही बना सकी. मोसादेक हुसैन (नाबाद 48, 31 गेंद) ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जबकि महमूदुल्लाह (25 रन) ने उपयोगी योगदान देकर बांग्लादेश को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी भी की.

Undefined
Ban vs afg highlights: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, सुपर 4 में एंट्री, देखें तस्वीरें 13

लक्ष्य का पीछा करने उतरे अफगानिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. रहमानुल्लाह गुरबाज (11) को छह रन के स्कोर पर शाकिब अल हसन (13 रन पर एक विकेट) गेंद पर जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाये और बांग्लादेश के कप्तान की गेंद पर ही स्टंप हो गये.

Undefined
Ban vs afg highlights: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, सुपर 4 में एंट्री, देखें तस्वीरें 14

Asia Cup 2022: BAN vs AFG Highlightsसलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई (25) ने मेहदी हसन पर दो चौकों के साथ पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 29 रन तक पहुंचाया. इब्राहिम ने भी तास्किन अहमद पर चौका जड़ा लेकिन मोसादेक (12 रन पर एक विकेट) ने हजरतुल्लाह को पगबाधा कर दिया. उन्होंने 26 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके मारे.

Undefined
Ban vs afg highlights: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, सुपर 4 में एंट्री, देखें तस्वीरें 15

मोहम्मद सैफुद्दीन (27 रन पर एक विकेट) ने अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी (08) को पगबाधा करके 13वें ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 62 रन किया. इब्राहिम ने तास्किन पर लगातार दो चौकों के साथ रन गति के दबाव को कुछ कम किया.

Undefined
Ban vs afg highlights: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, सुपर 4 में एंट्री, देखें तस्वीरें 16

अफगानिस्तान को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 52 रन की जरूरत थी. नजीबुल्लाह ने इसके बाद अपने तेवर दिखाये. उन्होंने मेहदी पर पारी का पहला छक्का जड़ने के बाद मुस्ताफिजुर और फिर सैफुद्दीन पर दो-दो छक्के जड़कर अफगानिस्तान को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. नजीबुल्लाह ने 19वें ओवर में मोसादेक पर छक्के से टीम की जीत सुनिश्चित की और उसे सुपर चार में पहुंचाया.

Undefined
Ban vs afg highlights: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, सुपर 4 में एंट्री, देखें तस्वीरें 17

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश ने चौथे ओवर में 13 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद नईम (06) और अनामुल हक (05) के विकेट गंवा दिये. ऑफ स्पिनर मुजीब ने नईम को कैरम बॉल पर बोल्ड करने के बाद अनामुल को पगबाधा किया.

Undefined
Ban vs afg highlights: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, सुपर 4 में एंट्री, देखें तस्वीरें 18

कप्तान शाकिब अल हसन (11) ने नवीन उल हक पर लगातार दो चौके मारे लेकिन मुजीब ने अगले ओवर में उन्हें भी बोल्ड कर दिया. बांग्लादेश की टीम पावर प्ले में तीन विकेट पर 28 रन ही बना सकी. स्टार लेग स्पिनर राशिद ने अपनी दूसरी ही गेंद पर अनुभवी मुशफिकुर रहीम (01) को पगबाधा करके बांग्लादेश को चौथा झटका दिया. अफीफ हुसैन (12) और महमूदुल्लाह ने कुछ देर पारी को संभाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें