16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदगांव अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित, चिकित्सा प्रभारी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष

झामुमो नेता विवेक सिंह विक्की और भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मछुआ ने बंदगांव स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने ड्यूटी में उपस्थित डॉक्टर एवं चिकित्सा कर्मियों को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया

झामुमो नेता विवेक सिंह विक्की और भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मछुआ ने बंदगांव स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने ड्यूटी में उपस्थित डॉक्टर एवं चिकित्सा कर्मियों को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले में एमओ डॉ सोनू कुमार, जीएनएम सुलोचना तिर्की, एएनएम शांति केरकेट्टा, सफाई कर्मी वैद्यनाथ बोदरा एवं एलटी जयंत कुमार शामिल हैं.

वही बंदगांव अस्पताल में लापरवाही से ड्यूटी निभाने वाले चिकित्सा प्रभारी सुनील बड़ाईक की शिकायत विधायक सुखराम उरांव और उपायुक्त अनन्य मित्तल से करने का निर्णय लिया. झामुमो नेता विवेक सिंह विक्की ने कहा कि बंदगांव प्रखंड का 95% आबादी घने जंगल में स्थित है. इसके साथ ही यहां टेबो घाटी में बराबर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. अस्पताल में अगर डॉक्टर एवं चिकित्सा कर्मी उपस्थित नहीं होते हैं तो दुर्घटनाग्रस्त मरीज का इलाज भी नहीं हो पाता है.

जिस कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कई मरीजों की जान भी चली जाती है. उन्होंने कहा शुक्रवार की शाम को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति घायल था मगर चिकित्सा प्रभारी ने इस ओर कोई ध्यान ना दे कर अपने रांची स्थित आवास की ओर चले दिये. ऐसे लापरवाह डॉक्टर अपने कार्य में सुधार करें.

चिकित्सा प्रभारी के खिलाफ ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा आगामी 7 नवंबर को विधायक एवं उपायुक्त से मुलाकात कर चिकित्सा व्यवस्था में सुधार करने की मांग की जाएगी. इस मौके पर दिनेश मछुआ, बिहारी बाबू, महेश कुमार , हाथीराम , गोल्डन, सुरेंद्र, बिट्टू एवं स्थानीय युवा शक्ति के सदस्य एवं समाजसेवी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें