Loading election data...

IND vs BAN: बांग्लादेश ने कोहली पर लगाया ‘फर्जी फील्डिंग’ का आरोप, कहा- ‘हमें पेनाल्टी में 5 रन मिलते’

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में खेले गए अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 रन से जीत हासिल की. हार के बाद बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन ने विराट कोहली पर ‘फेक फील्डिंग’ को आरोप लगाया है.

By Sanjeet Kumar | November 3, 2022 8:05 AM
an image

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार (2 नवंबर) को एडिलेड ओवल में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 रन से जीत दर्ज की. बारिश से प्रभावित इस अहम मुकाबले का फैसल डकवर्थ लुईस नियम के तहत हुआ. इस जीत ने टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ा दी है. वहीं हार के बाद बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन ने विराट कोहली पर एक बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने इस मुकाबले में ‘फर्जी फील्डिंग’ की. बांग्लादेश को इसके लिए पेनल्टी के पांच अतिरिक्त रन मिलते.

क्या है पूरा मामला?

एडिलेड ओवल में खेले गए इस मैच में भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 185 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही थी कि तब भी बारिश शुरू हो गई. सातवें ओवर में जब लिटन दास ने अक्षर पटेल की गेंद को डीप ऑफ साइड फील्ड की ओर खेला तो वह खड़े अर्शदीप सिंह ने थ्रो में फेंका और कोहली स्टाम्प के पास खड़े हो गए, इस दौरान जैसे ही गेंद उनके पास से गई तो वह शर्माने लगे. उस समय, यह मैदान पर किसी का ध्यान नहीं गया क्योंकि मैदानी अंपायर, मरैस इरास्मस और क्रिस ब्राउन इस पर कोई ध्यान न देते हुए कार्रवाई नहीं की, लेकिन बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने इसपर ध्यान दिया और कोहली पर ‘फेक फील्डिंग’ का आरोप लगा दिया.

Also Read: T20 World Cup 2022: रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को दी मात, सेमीफाइनल का कटाया टिकट
टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. विराट कोहली ने 44 गेंदो पर नाबाद 64 रन जड़कर इस टूर्नामेंट में एक और अर्धशतक ठोक दिया. कोहली ने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का जड़ा. वहीं केएल राहुल ने 32 गेंदों में 50 रन बनाए. जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए. भारत से मिले 185 रन के लक्ष्य का सामना बांग्लादेश नहीं कर पाई और टीम को हार का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि भारत का अगला मुकाबला 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ होगा.

Exit mobile version