Loading election data...

बांग्लादेश से बच्चा लेकर नोएडा पहुंची सानिया, ढाका में तीन साल पहले सौरभ से की थी शादी, जानें पूरा मामला

बांग्लादेश निवासी महिला अपने एक साल के बेटे को लेकर अपने पति के पास नोएडा पहुंची. यहां आकर उसे पता चला कि जिस युवक से उसने ढाका में लव मैरिज की थी. उसने यहां आकर दूसरी शादी कर ली है. महिला का कहना है कि वो अपने पति के साथ ही रहना चाहती है.

By Sandeep kumar | August 22, 2023 1:50 PM
an image

Noida: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का मामला अभी चल ही रहा था कि अब बांग्लादेश से एक महिला अपने बच्चे को लेकर प्रेमी को पाने के लिए नोएडा पहुंच गई है. महिला आठ दिनों से नोएडा में है. महिला का कहना है कि तीन साल पहले उसने नोएडा के रहने वाले एक शख्स से लव मैरिज की थी. तीन साल साथ रहने के बाद उसे छोड़कर वापस भारत के नोएडा आ गया.

मिली जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश से नोएडा पहुंची सोनिया अख्तर अपने बच्चे के साथ आई है. उसका दावा है कि नोएडा के रहने वाले सौरभकांत तिवारी से बांग्लादेश में अफेयर हुआ और शादी कर ली. उनका एक बच्चा है, जिसे लेकर वह अपने पति के पास रहने आई है.

महिला का आरोप है कि नोएडा का रहने वाला सौरभ कांत तिवारी बांग्लादेश में नौकरी करता था. वह महिला से प्यार करने लगा. इसके बाद मुस्लिम रीति-रिवाज से उससे शादी कर ली. महिला का आरोप है कि सौरभ ने मुस्लिम धर्म अपना लिया था, जब महिला प्रेग्नेंट हुई तो सौरभ ने कहा, उसे इंडिया जाकर कुछ जरूरी काम निपटाने हैं और वापस आना है, जिसके बाद वह गया और वापस ही नहीं आया. महिला ने आरोप लगाया कि सौरभ ने सारे नंबर बंद कर लिए, जिससे उसका कॉन्टैक्ट होता था.

यहां आने के बाद उसे पता चला कि सौरभ ने दूसरी शादी कर ली है. सीमा हैदर को देखते हुए महिला की हिम्मत बढ़ गई और उसने वीजा लेकर इंडिया आने का फैसला किया. सानिया सोमवार को बच्चे के साथ सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंची और मदद की गुहार लगाई. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका नाम सानिया अख्तर है. सौरभ से बांग्लादेश के ढाका में कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करने के दौरान मुलाकात हुई थी. वो भारत सौरभ अपने पति के पास रहने आई है पर पति उसे साथ रखने के लिए तैयार नहीं है. इस मामले में उसकी मदद की जाए.

महिला को डिटेंशन सेंटर में रखा गया

जब वह नोएडा पहुंची तो पुलिस ने उसको डिटेन कर लिया और सेक्टर-62 में बने एक डिटेंशन सेंटर में रखा गया. नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की महिला सेल ने सौरभ और उसके बीच समझौता कराने की कोशिश की. महिला का कहना है कि मुझे सौरभ के साथ रहना है, चाहे वह मेरे साथ बांग्लादेश चले या वह मुझे यहां पर रखें. अब इस बात को लेकर जद्दोजहद है. सानिया अपने पति के साथ रहना चाहती है. उसका कहना है कि या तो पति उसके साथ वापस बांग्लादेश चले या वह पति के साथ नोएडा में ही रहेगी. सीमा हैदर के बाद अब सामने आए सानिया के केस के चलते नोएडा पुलिस के हाथ-पांव फूले हुए हैं.

Exit mobile version