Bihar: सीवान में दिनदहाड़े लूटा गया इंडियन बैंक का ब्रांच, मैनेजर को हथियार दिखाकर पीटा, लूटकर भागे रुपये

सीवान में राजेंद्र पथ स्थित इंडियन बैंक से अपराधियों ने लाखों रुपये की लूट कर ली. ब्रांच मैनेजर को बंधक बनाकर पीटा गया और लूट की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं अपराधियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2022 2:53 PM

Bihar News:सीवान के सबसे व्यस्ततम रोड राजेंद्र पथ स्थित इंडियन बैंक से अपराधियों ने दिनदहाड़े कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर करीब 20 लाख रुपए लूट लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपराहन करीब 1:30 बजे मांस के लिए लगाए करीब 5 हथियारों से लैस अपराधी ग्राहक के रूप में बैंक के अंदर प्रवेश किए.

ब्रांच मैनेजर को कब्जे में लिया, ग्राहकों को बनाया बंधक

बैंक में प्रवेश करते ही एक अपराधी ने शाखा प्रबंधक चंदन कुमार सिंह को अपने कब्जे में लेकर अंदर तिजोरी के पास गया. एक अन्य अपराधी कैशियर अमित कुमार को अपने कब्जे में लिया. अन्य अपराधी ग्राहकों को एक तरफ करके बंधक बना लिया. शाखा प्रबंधक एवं कैशियर को अपने कब्जे में लेने के बाद अपराधी अंदर तिजोरी के पास गए तथा तिजोरी खुलवा कर तिजोरी के सारे बड़े नोट बटोर लिया.

ब्रांच मैनेजर को पीटा, लूटपाट करके भागे

शाखा प्रबंधक द्वारा जब अपराधियों का विरोध किया गया तो अपराधियों ने उनकी पिटाई भी की. उसके बाद अपराधियों ने कैश काउंटर पर रखें नोट भी बटोर लिया. करीब 10 मिनट तक बैंक में लूटपाट करने के बाद अपराधी आराम से निकल गए. अपराधियों के चले जाने के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को सूचना दिया. पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडे एवं नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी लिया.

Also Read: राज्यसभा चुनाव: RCP सिंह के लिए पहली बार खुलकर बोले ललन सिंह व उपेंद्र कुशवाहा, बताया टिकट कटने का कारण
सीसीटीवी खराब, सुरक्षाकर्मी भी नहीं तैनात

एसपी ने बताया कि अभी बैंक के कर्मचारियों द्वारा लूट की रकम का आकलन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लगभग 20 लाख से अधिक रुपए की लूट हुई है. शाखा प्रबंधक द्वारा बताया गया कि बैंक में सीसीटीवी काम नहीं कर रहा है तथा बैंक में कोई सुरक्षाकर्मी भी नहीं रखा गया है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version