Loading election data...

अररिया बैंक लूट मामला: नगर थानाध्यक्ष अभिनव कुमार सस्पेंड, शिवशरण साह को सौंपा गया कमान

अररिया में दिनदहाड़े बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शुक्रवार की सुबह हथियारबंद अपराधियों के द्वारा की गयी बैंक लूट मामले में नगर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है. पूर्णिया रेंज के आइजी के आदेश के बाद अब नये थानाध्यक्ष तैनात किये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2022 5:38 PM

अररिया में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शुक्रवार की सुबह हथियारबंद अपराधियों के द्वारा की गयी बैंक लूट की घटना के बाद अब बड़ी कार्रवाई की गयी है. अररिया नगर थाना प्रभारी अभिनव कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं बैंक लूट की घटना के बाद लापरवाह पाए गये एसएचओ को हटाया गया है. पूर्णिया रेंज के आईजी के आदेश के बाद ये कार्रवाई की गयी है. जानकारी के मुताबिक अब शिवशरण साह नए नगर थानाध्यक्ष होंगे.

एसपी आवास से महज 300 मीटर की दूरी पर लूट

अररिया में एसपी आवास से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लूट की घटना को अंजाम दिया गया. शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 09 बजे बैंक खुलते ही चार-पांच की संख्या में मास्क लगाये हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया. अपराधियों ने 37 लाख रुपये व सेफ में रखे 20 पैकेट ज्वेलरी लूट ली. इस दौरान अपराधियों ने बैंक में आये ग्राहकों, मैनेजर सहित अन्य कर्मियों को बंधक बना लिया था.

पिस्टल सटा कर बैंक का शटर बंद किया

गौरतलब है कि जब शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार ने बैंक प्रवेश किया, तो अपराधियों ने पिस्टल सटा कर चेस्टरूम के गेट की चाबी ली व बैंक को बाहर से शटर बंद कर दिया. पुनः पहले से बंधक बनाये कैशियर ज्ञानमनी से चाबी लेकर चेस्ट खोला. चेस्ट में रखे 37 लाख रुपये व ग्राहकों के द्वारा रखे गये 20 पैकेट सोना निकाल कर फरार हो गये. चेस्ट में रखे बैंक के गार्ड की बंदूक को तोड़ दिया.

Also Read: बिहार निकाय चुनाव: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आज से मौका, अपने वोटर कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई…
25 मिनट तक लूटपाट मचाया

अपराधियों द्वारा करीब 25 मिनट में इतने बड़े वारदात को अंजाम दिया गया. बैंक के सुरक्षाकर्मी भी तब तक नहीं पहुंचे थे. घटना की सूचना के बाद एसपी अशोक कुमार सिंह, एसडीपीओ पुष्कर कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गये.

नगर पुलिस को कानों कान खबर तक नहीं

अपराधियों ने करीब 25 मिनट तक बैंक में लूटपाट मचाया. लेकिन इस दौरान नगर पुलिस को कानों कान खबर नहीं हुई. पुलिस की लापरवाही सामने आयी जिसके बाद अब इसपर कार्रवाई भी की गयी है. लोगों ने लगातार इसे लेकर शिकायत भी की थी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version