दिवाली के अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया का महालोन मेला, जाने कब, कहा और कैसे मिलेगा लोन?
बैंक ऑफ इंडिया बोकारो अंचल दिवाली के उपलक्ष्य में सभी लोगों के लिए सात नवंबर 2023 को गिरडीह के टाउन हॉल में एमएसएमई महाहंगामा मेला लगायेगी.
गिरिडीह : बैंक ऑफ इंडिया बोकारो अंचल दिवाली के उपलक्ष्य में सभी लोगों के लिए सात नवंबर 2023 को गिरडीह के टाउन हॉल में एमएसएमई महाहंगामा मेला लगायेगी. बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधकअश्वनी कुमार मित्तल ने बताया की लोगों को आसानी से बैंक से ऋण मिल सके, लोग दलाल के चक्कर में न फंसें तथा बैंक ऋण संबंधित भ्रांतियों को दूर करने के लिए इस शिविर लगाया जा रहा है. शिविर में बैंक ऑफ इंडिया बोकारो अंचल की 15 शाखा भाग लेंगी. इसमें वे सभी ग्राहक आमंत्रित हैं, जो नया व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण लेना चाहतें हैं या जिनका पहले से ऋण चल रहा है और उसको बढ़ाना चाहतें हैं. वही उप आंचलिक प्रबंधक लक्ष्मी नारायण डगरा व अग्रणी जिला प्रबंधक सूर्य नारायण मोहंती ने कहा की इस एमएसएमई ऋण मेला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ऐसे सभी लोगों को बैंक के द्वारा समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का है जो जानकारी के अभाव में महाजनों या सूदखोरों के चंगुल में फंस जाते है और उनका समय, श्रम और पैसा बर्बाद होता रहता है.
ऋण महामेला में गृह, शिक्षा, वाहन, पसर्नल व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह ,कृषि वाहन, मुर्गी, बकरी, पालन, मछली पालन समेत अन्य ऋण समेत परिसंपत्तियों का वितरण और इससे जुड़ी समस्याओं व शंकाओ का समाधान भी किया जायेगा. इस एमएसएमई ऋण महा हंगामा मेला में डीसी नमन प्रयेश लकड़ा, डीडीएम नाबार्ड, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला मत्स्य पालन अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी व जिला पशुपालन अधिकारी तथा झारखंड राज्य स्तरीय बैंकर समिति, बैंक ऑफ इंडिया राष्ट्रीय बैंकिंग समूह झारखंड के महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार, उप महा प्रबंधक श्री गोपालकृष्ण, बोकारो अंचल के आंचलिक प्रबंधक अश्वनी कुमार मित्तल, उप आंचलिक प्रबंधक लक्ष्मी नारायण डगरा समेत आंचलिक कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
Also Read: गिरिडीह : शुक्रवार की सुबह से लापता तिसरी का चौकीदार यूपी से बरामद