11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका में नवविवाहिता पुत्री के ससुराल जा रहे पिता की ट्रक से कुचल कर दर्दनाक मौत

बांका में ट्रक से कुचलकर एक बाइक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी. यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब वह अपने घर से बाइक पर सवार होकर खेसर राता स्थित अपनी पुत्री के ससुराल जा रहे थे.

बांका सदर थाना क्षेत्र के भेलाय रोड में लखनौड़ी गांव के समीप रविवार को ट्रक से कुचलकर एक बाइक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के ब्रहमपुर गांव निवासी गुलाबी तांती (50) अपने गांव के ही गोपाल झा का पुत्र सुधांशु झा उर्फ लाल बाबू के साथ अपने घर से बाइक पर सवार होकर खेसर राता स्थित अपनी पुत्री के ससुराल जा रहे थे.

ट्रक का चक्का कमर पर चढ़कर पार हो गया

मृतक के बाइक के पीछे आम का एक थैला लोड था. इसी दौरान लखनौड़ी गांव के समीप पीछे से आ रही ट्रक में आम का थैला में फंस गया, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई. जिसके बाद बाइक पर पीछे बैठा गुलाबी तांती ट्रक के नीचे आ गया. ट्रक का चक्का गुलाबी के कमर पर चढ़कर पार हो गया.

ट्रक चालक फरार 

घटना को देख स्थानीय लोग शोर मचाते हुए ट्रक को रोकने का प्रयास किया. इसी बीच चालक ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़ कर भागने में सफल रहा. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना सदर थाना व अस्पताल को दी गयी. जिसके बाद कुछ देर में ही एंबुलेंस भी वहां पहुंच गयी और आनन-फानन में जख्मी को उठाकर सदर अस्पताल ले आया. लेकिन अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही जख्मी की मौत हो गयी.

बाइक सवार एक अन्य व्यक्ति लापता 

इस घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक परिजन अस्पताल पहुंचे. जहां शव को देखकर परिजन चीत्कार भरने लगे. उधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष शंभू यादव ने बताया है कि पुलिस ने घटनास्थल पर से ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. उधर बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति की कोई सूचना प्राप्त नहीं हो सकी है.

Also Read: Bihar News: मुंगेर में नवविवाहिता की सड़क हादसे में मौत, शादी के 14 दिन बाद ही उठी अर्थी
पुत्री की शादी के बाद पहली बार पिता जा रहे थे उनके घर

सड़क हादसे में गुलाबी तांती की हुई मौत के बाद उनके गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. बताया जा रहा है कि मृतक को पत्नी रेखा देवी व तीन पुत्री है. बड़ी पुत्री रिंकू कुमारी की शादी गत दस दिन पूर्व धूम-धाम से खेसर राता गांव में हुई है. शादी के बाद मृतक अपनी पुत्री के घर पहली बार जा रहा था. नवविवाहिता पुत्री भी अपने पिता के आने का इंतजार था. लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था. पुत्री के घर जाने के पहले पिता की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की दूसरी पुत्री दुर्गा कुमारी व तीसरी सोनाक्षी कुमारी है. गुलाबी की मौत के बाद परिजन पर दुखों का पहाड़ टूट गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें