बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के कुलड़िया गांव में जीजा एवं साली के बीच एक अवैध संबंध की कहानी सामने आई है जो दोनों के संदिग्ध मौत के साथ खत्म हुई. दोनों का शव सड़क किनारे मिलने के बाद आस-पास के गांव में सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है कि शनिवार कि मध्य रात्रि में ई-रिक्सा पर सवार लोगों ने शव को कुलड़िया चौक पर छोड़ दिया और मौके से भाग गए. शव की पहचान हो गयी है. मृतका ममता कुमारी कुलहडिया गांव की रहने वाली है. जबकि मृतक देवानंद उर्फ करण रजौन थाना क्षेत्र के कठौन गांव का रहने वाला है.
मृतक देवानंद की पत्नी कुल्हडिया गांव निवासी सीमा देवी ने बताया कि हम दोनों आपसी विवाद को लेकर काफी दिनों से अलग रह रहे थे. करीब 4 माह पहले मेरी बहन ममता कुमारी को भगा कर मेरा पति दिल्ली मेरे पास लेकर चला आया था और वह मेरे साथ मारपीट कर लगभग एक महीना पहले ही हमको दिल्ली से भगा दिया था. इसके बाद मैं भागलपुर के इशाकचक में रहकर अपना जीवन यापन कर रही थी. 2 दिन पहले बहन एवं पति इशाकचक आया और दबाव बनाते हुए साथ में रहने लगा.
शनिवार की सुबह मैं अपने काम पर चली गयी. इसके बाद जब मैं दोपहर में अपने काम से वापस आयी तो देखा कि पति व बहन बेहोशी की अवस्था में पड़े हुए है. इस दौरान बहन हम दुनिया में नहीं रहेंगे चले जाएंगे कह कर कर चिल्ला रही थी. आनन-फानन में अपने पति व बहन को उपचार के लिए मायागंज अस्पताल लेकर गयी और घटना की सूचना अपने सास-ससुर को फोन पर दिया.
मायागंज अस्पताल में चिकित्सक ने पति व बहन को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार के लोगों के साथ मिलकर शनिवार की देर रात्री कुलड़िया चौक पर आकर पति और बहन की शव को छोड़कर भाग गए. जबकि सास ससुर से पूछने के बाद बताया गया कि हम लोग उनके परिवार से भेंट करने के लिए शव को कुल्हरिया गांव छोड़ दिये थे.
घटना की सूचना मिलने पर अमरपुर थाने में पदस्थापित पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. उधर थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का पर्दाफाश हो जायेगा. घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.