देश का पहला: चंपारण के बनकटवा ब्लॉक में सभी लोगों ने लिया कोरोना का टीका, अब सरकार से मिलेगा यह तोहफा…
बिहार ने कोरोना टीकाकरण में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है. पूर्वी चंपारण के बनकटवा ब्लॉक में सभी पात्र लोगों ने कोरोना का टीका ले लिया है. इसके साथ ही बनकटवा बिहार ही नहीं बल्कि देश का ऐसा पहला ब्लॉक बन गया है जहां शत-प्रतिशत टीकाकारण का लक्ष्य हासिल हुआ है. देशभर में चर्चा का केंद्र बिंदू बने बनकटवा ब्लॉक को अब इस उपलब्धि के लिए सरकार सौगात देगी. सरकार यहां अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के साथ अन्य कई सुविधाएं मुहैया कराएगी.
बिहार ने कोरोना टीकाकरण में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है. पूर्वी चंपारण के बनकटवा ब्लॉक में सभी पात्र लोगों ने कोरोना का टीका ले लिया है. इसके साथ ही बनकटवा बिहार ही नहीं बल्कि देश का ऐसा पहला ब्लॉक बन गया है जहां शत-प्रतिशत टीकाकारण का लक्ष्य हासिल हुआ है. देशभर में चर्चा का केंद्र बिंदू बने बनकटवा ब्लॉक को अब इस उपलब्धि के लिए सरकार सौगात देगी. सरकार यहां अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के साथ अन्य कई सुविधाएं मुहैया कराएगी.
पश्चिमी चंपारण से तीन बार के सांसद रहे डॉ. संजय जायसवाल नेश्नल डॉक्टर्स डे पर बनकटवा पीएचसी में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए. यह समारोह कोरोना वॉरियर्स के सम्मान के लिए रखा गया था. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को शॉल ओढाकर सम्मानित किया. उन्होंने शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी.
डॉ. जायसवाल ने बनकटवा की इस उपलब्धि को एडमंड हिलेरी के माउंट एवरेस्ट फतह जैसा महान बताया. उन्होंने कहा कि बनकटवा की इस उपलब्धि ने चंपारण के नाम को एकबार फिर राष्ट्रीय फलक पर ला दिया है. उन्होंने कहा कि बनकटवा पीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट और वैक्सीनेशन में इतिहास रचने वाले बिजबनी दक्षिणी को अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का तोहफा सरकार से दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
आज "राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस" के अवसर पर बनकटवा प्रखंड में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम चंपारण सांसद डॉ @sanjayjaiswalMP ने स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया।
टीका कर्मियों के अथक परिश्रम से बनकटवा ने कीर्तिमान स्थापित किया है। सभी को आभार! pic.twitter.com/X9oWrFpkZy
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) July 1, 2021
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी 28 जून को इसकी जानकारी दी थी कि पूर्वी चंपारण स्थित बनकटवा प्रखंड शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण वाला बिहार का पहला प्रखंड बन गया है. यहां 18 साल से अधिक उम्र के सभी पात्र लोगों ने कोरोना का टीका लगवा लिया है.
पूर्वी चंपारण के बनकटवा प्रखंड के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण किया गया। बिहार का यह पहला प्रखंड है जिसने टीकाकरण में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है।
बनकटवा प्रखंड के सभी 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को मेरी शुभकामनाएं।— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) June 27, 2021
मीडिया रिपोर्ट केे अनुसार, 2011 की जनगणना के तहत बनकटवा प्रखंड की आबादी 1,16,863 लोगों की है और यहां के दस पंचायतों में रहने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के 52,500 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने इस प्रखंड के सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी थी.
Posted By: Thakur Shaktilochan