Loading election data...

Banke Bihari Mandir: कोरोना के नये वैरिएंट JN.1 के बाद मंदिर में एंट्री के लिए गाइडलाइन जारी, ये लोग न आएं

देशभर में कोविड के नए वैरियंट जेएन-1 के बढ़ते मामलों को देखते हुए बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. मंदिर प्रबंधन ने 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई है.

By Sandeep kumar | December 23, 2023 6:13 PM

कोविड (Covid) के नए वैरियंट जेएन-1 (Variant JN-1) के देशभर में बढ़ते मामलों को देखते हुए बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन (Banke Bihari Temple Management) ने शुक्रवार को परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं से स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. मंदिर प्रबंधन ने 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई है. इस बीच कोविड संक्रमण (Covid Infection) से बचाव के लिए मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी कर कहा है कि श्रद्धालु मास्क लगाकर ही परिसर में आएं. खांसी, जुकाम, बुखार, अस्थमा, एलर्जी आदि से पीड़ित व्यक्ति भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें. 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, छोटे बच्चे और बीमार व्यक्तियों को साथ न लेकर आएं. मंदिर परिसर में दर्शन करने के बाद ज्यादा समय तक न रुकें. यदि किसी श्रद्धालु में कोविड के लक्षण प्रतीत होते हैं तो वह तुरंत अपनी जांच कराए और भीड़ में जाने से बचें. साथ ही मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से पुलिस प्रशासन द्वारा तय रूट से ही मंदिर आने-जाने को कहा है. मंदिर के प्रबंधक मुनीश कुमार शर्मा (Manager Munish Kumar Sharma) ने बताया कि शनिवार से लेकर पांच जनवरी तक श्रद्धालुओं की अपार भीड़ होने की संभावना है. ऐसे में कोविड महामारी के बढ़ते संक्रमण और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधन ने भी गाइडलाइन जारी की है. भक्तों से मास्क लगाने और एक दूसरे से दूरी बनाने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है.

Also Read: UP News: पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने साइबर ठगी से यूं किया बचाव, फेक कॉल कर बोला- OTP बताइए
नियमों के पालन की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग को

बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है, लेकिन लाखों की भीड़ के बीच इस गाइडलाइन का कैसे पालन होगा, इसे लेकर कोई योजना न तो मंदिर प्रबंधन द्वारा तैयार की गई है और न ही अन्य विभागों ने अभी प्लान तैयार किया है. एडवाइजरी के पालन कराने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग पर डाली है. वहीं मुनीश कुमार शर्मा ने कहा कि बांकेबिहारी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी का पालन कराना स्वास्थ विभाग और प्रशासन की जिम्मेदारी है.

Also Read: Lucknow News: क्रिसमस और नए साल को लेकर एडवाइजरी जारी, लखनऊ में धारा-144 लागू, इन नियमों का पालन जरूरी
आगरा में हेलिकॉप्टर से निहारेंगे ताज और गोवर्धन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर को बटेश्वर में हेलिकॉप्टर सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे. नोएडा से बटेश्वर तक पहली ट्रायल फ्लाइट होगी. हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी. शनिवार शाम को पहला हेलिकॉप्टर बटेश्वर पहुंच गया. पहले चरण में दो हेलिकॉप्टर से हवाई भ्रमण सुविधा शुरू होगी. एक हेलिकॉप्टर आगरा और दूसरा गोवर्धन में रहेगा. करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से दो एकड़ में बने आगरा हेलिपोर्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2019 में किया था. जिसके चार साल बाद आगरा, मथुरा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है. पर्यटन विभाग ने 30 साल के लिए मेसर्स राजस एयरोस्पोर्ट्स एडवेंचर प्रालि से हेलिकॉप्टर उड़ान के लिए करार किया है. हेलिकॉप्टर में छह लोग एक बार में उड़ान भर सकेंगे. इसके साथ ही यूपी में पहली बार गायरोकॉप्टर सेवा भी शुरू हो सकती है. गायरोकॉप्टर में दो लोग एक बार में बैठ सकेंगे. हेलिकॉप्टर के लिए जहां हेलिपोर्ट जरूरी है, वहीं गायरोकॉप्टर दौड़कर उड़ान भर सकेगा. गायरोकॉप्टर में उड़ान के दौरान नया रोमांच मिलेगा. हेलिकॉप्टर में पांच मिनट की उड़ान पर करीब छह से साथ हजार रुपये खर्च आएगा. एक हजार फुट की ऊंचाई तक हेलिकॉप्टर व गायरोकॉप्टर उड़ान भरेंगे. हेलिकॉप्टर से जहां प्रति यात्री एक घंटे का किराया करीब दो लाख रुपये तक हो सकता है. वहीं, गायरोकॉप्टर में यह सुविधा हेलिकॉप्टर से कम कीमत होगी.

Next Article

Exit mobile version