12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मथुरा: बांके बिहारी मंदिर के पास गिरा मकान का छज्जा, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 6 घायल

मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास पुरानी मकान ढह गई. हादसे में पांच की मौत हो गई. कई लोगों के घायल होने की सूचना है.

Mathura: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के पास दो मंजिल के मकान का एक बड़ा हिस्सा भारभरा कर गिर पड़ा. पास से निकल रहे 11 श्रद्धालु इस मलबे में दब गए. जिनमें पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई. घायल श्रद्धालुओं को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वही राहत टीम मौके से मलबे को हटाने में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार बांके बिहारी मंदिर के पास स्थित दो मंजिला मकान का एक ऊपरी हिस्सा काफी जर्जर हो गया था. यहां पर बंदर आपस में लड़ाई कर रहे थे. तभी मकान का ऊपरी हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा. जिससे उस रास्ते से गुजर रहे करीब 11 श्रद्धालु मलबे के नीचे दब गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम लगातार रेस्क्यू में जुटी हुई है. वही रेस्क्यू के दौरान बारिश होने के चलते परेशानी भी आ रही है.

गली में कार आने से भीड़ फंसी

वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में बांके बिहारी मंदिर से महज 100 मीटर दूर स्थित स्नेह बिहारी मंदिर के पास यह बड़ा हादसा हुआ है. यहां दोसायत मोहल्ले में विष्णु शर्मा का पुराना मकान है और इसी मकान के छज्जे का एक हिस्सा श्रद्धालुओं पर गिरा. बताया जा रहा है कि यह घटना करीब 5:30 बजे घटी. जिस समय छज्जा गिरा उस समय गली में लगभग 50 से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान एक कार उस गली में आ गई. जिससे भीड़ रुक गई और किनारे हो गई. इसी दौरान मकान का हिस्सा गिर गया, जिससे श्रद्धालु उस मलबे के नीचे दब गए.

मकान का मलबा गिरते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना भी दी. आसपास के लोगों ने भी किसी तरह से मलबे को हटाना शुरू कर दिया और मौके पर पहुंची राहत टीम भी बचाव कार्य में जुट गई. मलबे में से दबे हुए लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें एंबुलेंस की मदद से सौ शैय्या अस्पताल में भेजा गया.

डॉक्टरों ने 5 लोगों को किया मृत घोषित

जहां पर डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया. मरने वाले श्रद्धालु अरविंद यादव, गीता कश्यप और रश्मि गुप्ता कानपुर के बताए जा रहे हैं. वही देवरिया के चंदन राय और पंजाब निवासी अंजू के रूप शिनाख्त हुई है. जबकि 6 लोगों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है.

मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडे का कहना है कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. नगर निगम और बचाव कार्य की टीम को मौके पर बचाव के लिए लगा दिया गया है. लगातार मलबा हटाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें