बांकुड़ा में भाजपा नेता का फंदे से लटकता शव बरामद, पुलिस की गाड़ी के सामने लेटी विधायक, प्रदर्शन जारी
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि तृणमूल समर्थकों ने सुभदीप मिश्रा की हत्या कर उनके हाथ बांधकर शव को पेड़ से लटका दिया है. बांकुड़ा जिला पुलिस को इस घटना की गहनता से जांच करनी चाहिए.
बांकुड़ा, प्रणव बैरागी : पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के गंगाजलघाटी थाना क्षेत्र के निधिरामपुर गांव में बीजेपी कार्यकर्ता का लटकता शव मिलने से इलाके में तनाव का माहौल है. बुधवार की सुबह शुभदीप मिश्रा नाम के भाजपा कार्यकर्ता का शव उनके घर के पास एक बरगद के पेड़ से लटका हुआ पाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया और उचित जांच की मांग की है. जब गंगाजलघाटी थाने की पुलिस मौके पर गई तो स्थानीय लोगों ने उन्हें घेरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस तरह करीब पांच घंटे तक शव रखकर प्रदर्शन चलता रहा. इसके बाद जब पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई तो स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई.
स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि शुभदीफ उर्फ दीपू पिछले पंचायत चुनाव में भाजपा का प्रत्याशी था. इलाके में उनकी अच्छी प्रतिष्ठा है. लेकिन सात दिन पहले दीपू अचानक गायब हो गया. आरोप है कि पड़ोसी दुल्हन का बीजेपी कार्यकर्ता से अफेयर था. दुल्हन के ससुराल वाले और पिता दीपू को जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे और इसी कारण दीपू सात दिन पहले घर से निकल गया. मृतक बीजेपी कार्यकर्ता के रिश्तेदार सौमेन दुबे ने कहा, ‘दीपू की हत्या की गई है. पड़ोसी महिला के परिवार द्वारा उसे कई बार जान से मारने की धमकी दी गई थी.
भाजपा कार्यकर्ता के परिजनों ने बताया कि दीपू मंगलवार को घर लौटा था. लेकिन बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने उसका शव घर के पास प्राथमिक विद्यालय परिसर में बरगद की शाखा से लटका हुआ देखा. ग्रामीणों का आरोप है कि युवक की हत्या पड़ोसी महिला के परिजनों ने की है. गांव के लोग सभी दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. पड़ोसी महिला के घर में तोड़-फोड़ की गई़. खबर पाकर शालतोरा की भाजपा विधायक चंदना बाउरी और तृणमूल गंगाजलघाटी-2 सांगठनिक ब्लॉक अध्यक्ष निमाई माजी घटनास्थल पर गये. विधायक ने कहा, परिवार का दावा है कि दीपू की हत्या की गई है. पुलिस घटना की जांच में ढिलाई बरत रही है. साफ है कि इस घटना के पीछे राजनीतिक कारण हो सकते हैं.
Also Read: West Bengal :देव दीपावली पर 10 हजार दीपों से जगमग होगा बाजे कदमतल्ला घाट, ममता बनर्जी को भी किया गया आमंत्रित पुलिस की गाड़ी के सामने लेटी विधायकशालतोरा की विधायक शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के दौरान पुलिस की गाड़ी के सामने लेट गई. स्थानीय निवासी विरोध में शामिल हो गये. पुलिस ने विधायक को हटाया. चंदना ने आरोप लगाया, ”पुलिस घटना को छुपाने की कोशिश कर रही है. जब मैंने जांच की मांग की तो पुलिस ने मुझे भी परेशान किया. राज्य में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है. हम जांच की मांग से पीछे नहीं हट रहे हैं. उसके बाद हम गंगाजलघाटी थाने का घेराव करेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो मैं नेशनल हाईवे 60 को ब्लॉक कर दूंगी. उधर तृणमूल नेता निमाई माजी ने कहा, ”जांच से पता चलेगा कि घटना आत्महत्या थी या नहीं. मुझे लगता है कि यह घटना पारिवारिक कारणों से हुई है. इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का आरोप शुभदीप की हुई हत्याभाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि तृणमूल समर्थकों ने सुभदीप मिश्रा की हत्या कर उनके हाथ बांधकर शव को पेड़ से लटका दिया है. बांकुड़ा जिला पुलिस को इस घटना की गहनता से जांच करनी चाहिए. इसके साथ पिछले महीने एसपी द्वारा जारी एक आदेश संलग्न है. ऐसा लगता है कि वह अपने पद की सीमाओं को पार कर सीधा नियंत्रण हासिल करना चाहते थे, यह आदेश प्रशासनिक न होकर राजनीतिक प्रतीत होता है.
TMC goons have murdered Subhadeep Mishra and hung his body from a tree with his hands tied.
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) November 8, 2023
Subhadeep Mishra of Bankura District was a @BJP4Bengal Candidate who contested the 2023 Panchayat Elections from the Nidhirampur 257 No. Booth; at Lotiyaboni Anchal of Gangajalghati Block… pic.twitter.com/DT09YXpJec