झारखंड के लोहरदगा में धड़ल्ले से बिक रहा प्रतिबंधित पान मसाला, SDO के निर्देश पर कार्रवाई से हुआ खुलासा
लोहरदगा के कुड़ू में धड़ल्ले से प्रतिबंधित पान मसाले की बिक्री कर रहे दुकानदारों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. एसडीओ के निर्देश पर छापामारी टीम ने हजारों रुपये मूल्य का प्रतिबंधित पान मसाला बरामद किया. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
Jharkhand News: लाेहरदगा के कुड़ू में आज भी धड़ल्ले से प्रतिबंधित पान मसाले की बिक्री हो रही है. एसडीओ अरविंद कुमार लाल के निर्देश पर बुधवार को फूड सेफ्टी ऑफिसर राजा कुमार के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के किराना दुकान, पान गुमटी, जेनरल स्टोर सहित अन्य दुकानों में छापामारी करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित पान मसाला बरामद किया.
एसडीओ के निर्देश पर कार्रवाई में हुआ खुलासा
बताया गया कि एसडीओ अरविंद कुमार लाल के निर्देश पर फूड सेफ्टी ऑफिसर राजा कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सन्नी कुमार दास, बीडीओ मनोरंजन कुमार और सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने शहरी क्षेत्र के बस स्टैंड में आधा दर्जन दुकानों में छापामारी किया. इस छापामारी में विशेष सफलता नहीं मिली, लेकिन शहरी क्षेत्र के एक किराना दुकान तथा स्टोर से छापामारी टीम को पांच बोरा तथा नौ बंडल गुटखा, कुरकुरे तथा चिप्स जिस पर ना तो उत्पादन तारीख था और न ही एक्सपायरी डेट लिखा हुआ था, उसे बरामद किया गया.
छापामारी का विरोध भी हुआ
छापामारी के दौरान टीम को थोड़ा विरोध का सामना भी करना पड़ा. इसके बाद पुलिस टीम को बुलाया गया. पुलिस टीम की मौजूदगी में छापामारी शुरू किया गया. इसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित पान मसाला जब्त किया गया. बताया जाता है कि फूड सेफ्टी ऑफिसर तथा कार्यपालक दंडाधिकारी के पान मसाला को लेकर छापामारी की सूचना शहरी क्षेत्र में फैल गई. देखते ही देखते शहरी क्षेत्र के किराना दुकान से लेकर जेनरल स्टोर की सभी दुकानें बंद हो गई. दुकान बंद करते हुए दुकानदार आराम करने चले गए.
Also Read: Jharkhand Tourism: पर्यटकों को लुभा रहा लोहरदगा का पिकनिक स्पाॅट, यहां पहुंचना है आसान
हजारों रुपये की प्रतिबंधित पान मसाला हुआ जब्त
फूड सेफ्टी ऑफिसर राजा कुमार ने बताया कि एसडीओ अरविंद कुमार लाल को सूचना मिली थी कि कुड़ू शहरी क्षेत्र के दुकानों में खुलेआम प्रतिबंधित पान मसाला बेचा जा रहा है. एसडीओ के निर्देश पर छापामारी किया गया है. हजारों रुपये की प्रतिबंधित पान मसाला जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि फूड सेफ्टी 2006 अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा. एसडीओ के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. छापामारी से शहरी क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट : अमित कुमार राज, कुड़ू, लोहरदगा.