Bappi Lahiri: याद आ रहा तेरा प्यार… गुम हो गई अमर गायिकी की आवाज, पीएम मोदी समेत कई लोगों ने जताया दुख
Bappi Lahiri: मशहूर सिंगर बप्पी लहरी के निधन से पूरा संगीत जगत स्तब्ध है. बुधवार को मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल ने जब इस बात की पुष्टि की तो बॉलीवुड समेत पूरे देश में मातम पसर गया. लता मंगेशकर के जाने की गम को देश भुला भी नहीं पाया था कि संगीत की एक हस्ती ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
Bappi Lahiri: मशहूर सिंगर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) के निधन से पूरा संगीत जगत स्तब्ध है. बुधवार को मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल ने जब इस बात की पुष्टि की तो बॉलीवुड (Bollywood) समेत पूरे देश में मातम पसर गया. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के जाने की गम को देश भुला भी नहीं पाया था कि संगीत की एक हस्ती (Bappi Lahiri) ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
बप्पी लहरी को बॉलीवुड के संगीत में पॉप म्यूजिक का तड़का लगाने का श्रेय जाता है. उन्होंने ही ऐसा सफल प्रयोग किया, जिसे करोड़ों लोगों ने खूब पसंद किया. उन्हें अक्सर लोग डिस्को किंग कहा करते थे. आज उनके निधन से पूरा देश स्तब्ध हो गया है. बॉलीबुड के लिए उन्होंने 5 हजार से ज्यादा गानों को कंपोज किया था.
पीएम मोदी ने जताया दुख: बप्पी लहरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि बप्पी लाहिड़ी का संगीत सर्वांगीण था, विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता था. आने वाली पीढ़ियों तक लोग उनके संगीत को याद करेंगे. उनका जीवंत स्वभाव सभी को याद होगा. पीएम मोदी ने कहा कि, उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.
Shri Bappi Lahiri Ji’s music was all encompassing, beautifully expressing diverse emotions. People across generations could relate to his works. His lively nature will be missed by everyone. Saddened by his demise. Condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/fLjjrTZ8Jq
— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2022
गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुख: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस संगीत सम्राट के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि, महान गायक और संगीतकार बप्पी लाहिरी जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके निधन से भारतीय संगीत की दुनिया में एक बड़ा खालीपन आ गया है. बप्पी दा को उनके बहुमुखी गायन और जीवंत स्वभाव के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
Pained to learn about the passing away of legendary singer and composer, Bappi Lahiri Ji. His demise leaves a big void in the world of Indian music. Bappi Da will be remembered for his versatile singing and lively nature. My condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Amit Shah (@AmitShah) February 16, 2022
Also Read: Bappi Lahiri: संगीतकार बप्पी लहरी का निधन, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस
Posted by: Pritish Sahay