Loading election data...

Bappi Lahiri: संगीतकार बप्पी लहरी का निधन, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

Bappi Lahiri Death: प्रसिद्ध भारतीय गायक और संगीतकार बप्पी लहरी का निधन हो गया है. मुंबई के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनका नाम आलोकेश लाहिड़ी था, लेकिन उन्हें सब बप्पी दा कहते थे. इसी नाम से वो देश दुनिया से काफी लोकप्रिय थे. उनकी उम्र करीब 70 वर्ष थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2022 8:41 AM

प्रसिद्ध भारतीय गायक और संगीतकार बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) का निधन हो गया है. मुंबई के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनका नाम आलोकेश लाहिड़ी था, लेकिन उन्हें सब बप्पी दा कहते थे. इसी नाम से वो देश दुनिया से काफी लोकप्रिय थे. उनकी उम्र करीब 70 वर्ष थी.

मीडिया में आ रही जानकारी के अनुसार, बीते दिन, मंगलवार की रात रात बप्पी लाह‍िड़ी की तबीयत अचानक काफी ब‍िगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पहुत कोशिश की, लेकिन उनकी तबियत बिगड़ती चली गई.

गौरतलब है कि बप्पी लहरी बीते कुछ समय से काफी बीमार रह रहे थे. काफी समय से वो अस्पताल आ जा रहे थे. बता दें, बीते साल वो कोरोना की चपेट में भी आये थे. नये साल की शुरुआत में ही संगीत जगत को दो जोरदार झटना लगा है. पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर और अब बप्पी लहरी का निधन हो गया.

बप्पी लहरी का जन्म 1952 में पश्चिम बंगाल का राजधानी कलकत्ता में हुआ था. उनके परिवार का संबंध शास्त्रीय संगीत से रहा है. उनके पिता, अपरेश लहरी एक प्रसिद्ध बंगाली गायक थे, उनकी मां बंसारी लहरी भी एक संगीतकार थीं. महज 19 साल की उम्र में ही उन्होंने संगीत निर्देशक के रुप में काम करना शुरू कर दिया था. भारतीय संगीत में पॉप म्यूजिज को लाने का श्रेय बप्पी लहरी को ही जाता हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version