Dhanabd Bar Association Election: धनबाद बार एसोसिएशन में बुधवार को चुनावी बिगुल बज गया. झारखंड बार काउंसिल की ओर से मनोनीत चुनाव समिति ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर चुनाव से जुड़ी कई जानकारियां दी. समिति के सदस्य देवी शरण सिन्हा व अरूण तिवारी ने बताया की 16 पदों पर चुनाव होंगे. चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष हो इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. आठ जून को अधिवक्ता मतदाता सुबह 8:30 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक मतदान कर सकेंगे. नौ जून को सुबह 8:30 बजे से मतगणना शुरू होगी. मतदान व मतगणना की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी के निगरानी में होगी.
इसके पूर्व 11व 12 मई को वोटर लिस्ट पर यदि किन्ही को कुछ आपत्ति हो तो उस पर सुनवाई की जायेगी और उसमें आवश्यकता अनुसार संशोधन किया जायेगा. आपत्तियों के निवारण के बाद 13 मई को वोटर लिस्ट प्रकाशित कर दी जायेगी. 14 से 18 मई तक सोलह विभिन्न पदों के लिए नामांकन फार्म भरे जाएंगे. 19 मई 20 मई तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. 21 से 23 मई तक नामांकन पत्र की जांच की जाएगी. 24 मई को उम्मीदवारों के फाइनल नाम प्रकाशित कर दिए जायेंगे.
चुनाव समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार नामांकन शुल्क में थोड़ी बढ़ोतरी की गयी है अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुल्क 15 हजार रुपये, उपाध्यक्ष पद के लिए साढ़े सात हजार रुपये, महासचिव पद के लिए 10 हजार रुपये ,कोषाध्यक्ष के लिए साढ़े सात हजार रुपये, सहायक कोषाध्यक्ष के लिए चार हजार रुपये, संयुक्त सचिव के पद के लिए चार हजार रुपये, कार्यकारिणी सदस्य के पद के लिए 2500 रुपये नामांकन शुल्क लगेंगे. वहीं वोटर लिस्ट की एक प्रति की कीमत 500 रुपये प्रत्याशियों को अदा करनी होगी.
Also Read: गर्मी की छुट्टी में कॉपी जांचने करने का शिक्षक संगठनों ने किया विरोध, वापस हो सकता है निर्णय?