19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur: प्रदेश की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन का मतदान शुरू, 89 प्रत्याशियों की किस्मत मत पेटिका में होगी कैद

Bar Association Election: प्रदेश की सबसे बड़ी और 128 वर्ष पुरानी बार एसोसिएशन के लिए अध्यक्ष व महामंत्री सहित 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए वोटिंग डीएवी डिग्री कॉलेज में शुरू हो गई है।

Bar Association Election: प्रदेश की सबसे बड़ी और पुरानी बार एसोसिएशन का चुनाव कानपुर के डीएवी कॉलेज में प्रारंभ हो गया. 6098 मतदाता के हाथ मे 89 प्रत्याशियों की किस्मत होगी. अध्यक्ष और महामंत्री सहित 21 सदस्यीय कार्यकारणी के लिए डीएवी कॉलेज में मत पड़ रहे है. जीत हार का फैसला 23 अगस्त को आएगा. कानपुर में बार सदस्यों की संख्या 10 हजार से अधिक है जो प्रदेश के दूसरे जिलों के बार एस्सोसिशन से ज्यादा है.

कड़ी सुरक्षा में हो रहा मतदान

डीएवी कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच में मतदान हो रहा है. एक हजार से अधिक पुलिस कर्मचारियों का सुरक्षा घेरा रहेगा. मतगणना स्थल से बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. प्रवेश द्वार के दोनों ओर रेड जोन रहेगा. रेड जोन में मतदाता ही आ और जा सकते हैं. हर बूथ पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. मतगणना स्थल के बाहर भी हॉर्न लगा दिए गए हैं. कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे पर नजर रखी जा रही है. ग्रीनपार्क से कोतवाली चौराहे तक रेड जोन रहेगा. मतदाता एक ओर से प्रवेश करेंगे. दूसरी तरफ से निकल जाएंगे.

इनके बीच मुकाबला

  • अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दिनेश शुक्ला, पीयूष अवस्थी, प्रमोद द्विवेदी, नसीरुद्दीन, रामेंद्र कटियार, गिरधर द्विवेदी.

  • महामंत्री पद के प्रत्याशीआदित्य सिंह, प्रशांत वाजपेयी, पवन तिवारी, रामजी दुबे, देवेंद्र शर्मा, सुशील सिंह.

यातायात में हुआ बदलाव

  • टैफ्को तिराहा और मर्चेंट चैम्बर की तरफ से आने वाले सभी वाहन ग्रीनपार्क चौराहा से वीआईपी रोड होकर डीएवी तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन ग्रीनपार्क चौराहा से बाएं मुड़कर यूनियन बैंक तिराहा से दाहिने मुड़कर ग्रीनपार्क स्टेडियम से पीछे वाले मार्ग से होते हुए डीएवी तिराहा से वीआईपी रोड से गोरा कब्रिस्तान के पीछे होते हुए जा सकेंगे.

  • सिलबर्टन की तरफ से आने वाले वाहन एमजी कॉलेज चौराहे से मधुवन तिराहा की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. ये वाहन एमजी कॉलेज से बाएं मुडकर ग्रीनपार्क चौराहा से यूनियन बैंक तिराहा से दाहिने मुडकर निकलेंगे.

  • फूलबाग की तरफ से आने वाले सभी वाहन मेघदूत तिराहा से वीआईपी रोड सरसैय्याघाट की तरफ नहीं जा सकेंगे. ये वाहन मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा से उर्सला अस्पताल के सामने यू-टर्न लेकर भार्गव चौराहा से म्योर मिल तिराहा अथवा बड़ा चौराहा से कोतवाली चौराहा से सदभावना चौकी से परेड चौराहा होते हुए गंतव्य को निकलेंगे.

  • मूलगंज से बड़ा चौराहा की तरफ आने वाले सभी वाहन कोतवाली चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन कोतवाली चौराहा से बाएं मुड़कर सदभावना चौकी परेड चौराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.

  • व्यायामशाला तिराहा, गुप्तारघाट तिराहा से सरसैयाघाट की तरफ से आने वाले वाहन महिला थाना की तरफ नहीं जा सकेंगे. ये वाहन सरसैया घाट से बाएं मुड़कर चेतना चौराहा से बड़ा चौराहा से भार्गव चौराहा या कोतवाली चौराहा से होते हुए अपने गंतव्य को निकलेंगे.

  • चेतना चौराहा से केवल अधिवक्तागणों के वाहन पुलिस ऑफिस की तरफ जा सकेंगे.

  • चेतना चौराहा से अधिवक्तागणों के वाहन पुलिस ऑफिस से आगे मधुवन तिराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे. ये वाहन पुलिस ऑफिस से दाहिने मुड़कर तिकोनियां पार्क की तरफ अपने वाहन पार्क करेंगे.

  • म्योरमिल तिराहा से कोई वाहन भार्गव चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें