लखीसराय में सरस्वती पूजा के अवसर पर अश्लील डांस, जिनको मिला समाज सुधार का जिम्मा, वही लगा रहे थे ठुमके
सरस्वती पूजा को लेकर लखीसराय जिला प्रशासन ने जहां पाबंदियों से जुड़े निर्देश जारी किये थे वहीं बड़हिया प्रखंड में कई जगहों पर बार डांसरों को नचवाया गया. सरेआम तमंचा लहराकर डांस का वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज किया गया है.
सरस्वती पूजा को लेकर पूर्व में ही लखीसराय जिला प्रशासन के द्वारा पूजन व विसर्जन के दौरान डीजे बजाने के साथ ही कोविड 19 के खतरे को देखते हुए आर्केष्ट्रा सहित अन्य सास्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर नहीं किये जाने का निर्देश दिया गया था. बावजूद ग्रामीण इलाकों में इसका असर होता नहीं दिखा. जहां शहरी इलाकों में प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे खुलेआम बजता देखा गया तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सरस्वती पूजा के दूसरे दिन आर्केष्ट्रा का भी आयोजन किया गया, इतना ही नहीं देवी के पूजन को लेकर आयोजित आर्केष्ट्रा में अश्लील गानों पर खुलेआम नर्तकी का नाच व लोगों को ठुमके लगाते भी देखा गया.
हथियार के प्रदर्शन के साथ-साथ नर्तकी पर पैसे की बरसातबड़हिया प्रखंड के टाल क्षेत्र के कई जगहों पर लोगों ने जिला प्रशासन के निर्देशों को ताक पर रखते हुए न केवल डीजे बजाया बल्कि आर्केस्ट्रा का आयोजन कर बार-बालाओं के ठुमके भी लगवाये और हथियार के प्रदर्शन के साथ-साथ नर्तकी पर पैसे की बरसात भी करते नजर आये. वीरूपुर थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा के नाम पर रात भर अश्लीलता पारोसी गयी.
बसंत पंचमी के दिन जहां पूरा क्षेत्र मां सरस्वती की पूजा आराधना में लीन था, वहीं वीरुपुर थाना अंतर्गत गिरधरपुर पंचायत के गिरधरपुर गांव में एवं पाली पंचायत के कमरपुर व एजनिघाट पंचायत के रुस्तमपुर गांव में पूजा स्थल पर बाल बालाओं का अश्लील डांस चल रहा था और ठुमके लगाये जा रहे थे.
Also Read: Saharsa News: सरस्वती पूजा के मौके पर बार डांसरों से लगवाये ठुमके, जोश में दागी गयी गोली से युवक जख्मी थाना से थोड़ी ही दूरी पर आयोजनहैरत की बात तो यह रही की डीएम के सख्त निर्देश के बाद भी आयोजन स्थल के महज थोड़ी दूरी पर स्थित स्थानीय थाना के कान में लाउडस्पीकर की तेज आवाज नहीं सुनायी दी और रात भर मस्ती का दौर चलता रहा. जिसका वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में ऑर्केस्ट्रा डांसर अश्लील गाना पर थिरकती दिख रही है और वहां जमा भीड़ उसका आनंद उठा रही है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस, खुलेआम हथियारों का प्रदर्शनबताया जाता है कि तीनों गांव में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था. जिसके लिए पूजा समिति के द्वारा पूजा के साथ-साथ मस्ती का भी पूरा व्यवस्था किया गया था. पांच और छह फरवरी की पूरी रात पूजा समिति की ओर से अवैध तरीके से सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस करवाया गया और रसूकदार लोगों द्वारा खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन भी किया गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलअश्लील गानों पर नर्तकियों के डांस और जाम लड़ाते युवकों का वीडियो किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में स्टेज पर हथियार के साथ बैठे हुई लोग भी नजर आ रहे हैं.
प्राथमिकी दर्ज होने की बात सामनेआश्चर्य की बात तो यह है कि इस कार्यक्रम के दौरान किसी ने भी कोविड गाइडलाइन का ख्याल नहीं रखा. रातभर भोजपुरी के अश्लील गानों पर नर्तकियों ने ठुमके लगाये. इस प्रोग्राम को देखने के लिए गांव के अलावे आस-पास के गांवों के लोग भी पहुंचे थे. लोगों की भारी भीड़ इस कार्यक्रम के इस कार्यक्रम के दौरान देखी गयी. देखते ही देखते यह वीडियो सभी के मोबाइल फोन तक पहुंच गया जिससे जिले में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के द्वारा कुछ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही जा रही है.
21 नामजद व 50 से अधिक अज्ञात लोगों पर एफआईआरथानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो का सत्यापन कर 21 लोगों को नामजद व 50 से अधिक अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. अब देखना है की मामला सिर्फ फाइलों में दब कर रह जायेगी या ऐसे असामाजिक लोगों को कानून सबक भी सिखायेगी.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan