14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OMG! बैंड-बाजा के बिना जमकर थिरके बाराती, कभी देखी न होगी ऐसी साइलेंट बारात

Silent Wedding Video Viral - वीडियो की शुरुआत एक कैप्शन से होती है. लिखा हुआ है- न्यू एज साइलेंट बारात. इसके बाद पूरे वीडियो में लोग डांस करते और झूमते नजर आते हैं. असल में दूल्हे सहित सभी बारातियों ने हेडफोन लगा रखा है. इस पर गाने सुनते हुए ये लोग नाच रहे हैं.

New Age Silent Baraat Video Viral : बारात का मतलब होता है बैंड-बाजा, धूम-धड़ाका और ढेर सारी मस्ती. लेकिन अगर कोई बारात बिल्कुल साइलेंट अंदाज में निकले और उसमें शामिल लोग यानी बाराती आपको नाचते भी नजर आ जाएं, तो आप क्या कहेंगे? क्याें, हैरान हो गए ना? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है. इस वीडियो में न कोई ढोल बजा रहा है और न ही कोई डीजे. सभी बाराती हेडफोन लगाये हैं और बिना किसी शोर-शराबे के डांस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स एक से बढ़कर एक कमेंट्स कर रहे हैं.

‘न्यू एज साइलेंट बारात’

वीडियो की शुरुआत एक कैप्शन से होती है. लिखा हुआ है- न्यू एज साइलेंट बारात. इसके बाद पूरे वीडियो में लोग डांस करते और झूमते नजर आते हैं. असल में दूल्हे सहित सभी बारातियों ने हेडफोन लगा रखा है. इस पर गाने सुनते हुए ये लोग नाच रहे हैं. यह वीडियो कुछ दिन पहले शेयर किया गया है. अभी तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने इसे शेयर भी किया है.

Also Read: VIRAL: एक चीकू की कीमत 1 लाख रुपये, नोएडा की गलियों में लगा पोस्टर इंटरनेट पर छा गया

‘कभी सोचा भी नहीं था कि…’

न्यू एज साइलेंट बारात के इस वीडियो को देखने वाले लोगों की राय इस कंसेप्ट पर बंटी हुई दिखाई देती है. जहां कुछ लोगों ने बारात के इस कंसेप्ट को लेकर अपनी सहमति जतायी है. वहीं, कुछ लोग इसके खिलाफ भी बोल रहे हैं. यह वीडियो डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और इंस्टाग्राम यूजर शिवांगी शिवहरे ने शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा है कि कभी सोचा भी नहीं था कि इस तरह की डीजे पार्टी में शामिल होने का मौका मिलेगा. यही नहीं, शिवांगी ने लोगों से भी यह पूछ लिया कि क्या आप भी इस तरह की पार्टी में आएंगे?

समाज के प्रति एक विचारशील इशारा

इंस्टाग्राम यूजर शिवांगी शिवहरे द्वारा शेयर किये जाने के बाद यह वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक बारात में लोग हेडफोन पहने हुए खुशी से नाच-झूम रहे हैं. बारात के लिए यह एक अनोखा और नया ट्रेंड हैं, जहां लोग हेडफोन के जरिये म्यूजिक सुनते हैं. इससे एक शोर-मुक्त माहौल बनता है. साइलेंट बारात (Silent Baraat) न केवल नये तरह के एंटरटेनमेंट के लिए एक रचनात्मक समाधान है, बल्कि आसपास के लोग और समाज के प्रति एक विचारशील इशारा भी है.

Also Read: WATCH: स्वेटर के रोएं निकालने का इन्होंने निकाला देसी जुगाड़, यह छोटी सी चीज हो रही कारगर; देखें VIRAL VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें