बर्दवान में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने 11 लोगों को कुचला, छह की मौत, घटनास्थल पर हंगामा
पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले के मेमारी थाना के पाल सीट में बुधवार शाम भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कम से कम 11 लोगों को कुचल दिया. इनमें से छह लोगों की मौत हो गई.
पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले के मेमारी थाना के पाल सीट में बुधवार शाम भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कम से कम 11 लोगों को कुचल दिया. इनमें से छह लोगों की मौत हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ट्रॉमा केयर सेंटर भेजा गया. कुछ लोगों को अनमाय अस्पताल भेजने की खबर भी आई है. हादसे की खबर पर पुलिस भी पहुंची. एक्सीडेंट के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया.
Also Read: बंगाल में Election Date की घोषणा से पहले इस दिन है टॉप ऑफिसर्स के साथ Dy Election Commissioner की बैठक
हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम
बताया जाता है कि पाल सीट के पास ड्राइवर ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया. उसने पहले बाइक को टक्कर मारी. इसके बाद लॉरी ने अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बस स्टैंड में खड़े कम से कम 10 लोगों को टक्कर मार दिया. बाइक सवार समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद बस स्टैंड में कोहराम मच गया. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, हादसे में कई घायल गंभीर हैं.
Also Read: बंगाल में कोरोना का Second Wave, स्कूल बंद, बिजली मंत्री संक्रमित, सरकार सतर्क
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों का हंगामा
प्रशासन को डर है कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. पुलिस का कहना है कि दुर्घटना में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छह लोगों के मारे जाने की सूचना है. अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. घटना से नाराज लोगों ने सड़क पर जाम भी लगाया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ खूब नारेबाजी की गई. आक्रोशित लोग पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग करते दिखे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. लोगों को समझाते हुए हंगामे को शांत कराया गया.