बर्दवान में शूटआउट: दवा लेने गये पिता-पुत्र को बदमाशों ने गोली मारी, तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा है दोनों पक्ष
बादल सिंह को दो गोली लगी है जबकि मृगांक सिंह को एक गोली लगी है. बुधवार की रात को हुई इस घटना के बाद गुरुवार सुबह से ही सुकुर बाजार इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. घटना के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. बादल सिंह के घर के लोगों का आरोप है कि तृणमूल के दूसरे गुट ने हमला किया है.
बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के रायना थाना इलाके के सुकुर बाजार में दवा लेने गये पिता-पुत्र को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी. दोनों को पांच गोली मारी गयी है. पिता-पुत्र तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता बताये जाते हैं. हमले में बादल सिंह और उनके पुत्र मृगांक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. दोनों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बादल सिंह को लगी है दो गोली
पुलिस के मुताबिक, बादल सिंह को दो गोली लगी है जबकि मृगांक सिंह को एक गोली लगी है. बुधवार की रात को हुई इस घटना के बाद गुरुवार सुबह से ही सुकुर बाजार इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है. घटना के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. बादल सिंह के घर के लोगों का आरोप है कि तृणमूल के दूसरे गुट ने हमला किया है.
दो गुटों में इलाका दखल की लड़ाई
थाने में शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पुलिस जगह-जगह छापामारी अभियान चला रही है. बताया जाता है कि बुधवार को तृणमूल के दो गुटों में इलाका दखल को लेकर झड़प हुई थी. इसमें तृणमूल कार्यकर्ता मृगांक सिंह का सिर फोड़ दिया गया था.
Also Read: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में परिवहन विभाग के वाहन पर फायरिंग, जान बचाकर भागे अधिकारी, एक आरोपी अरेस्ट
पिता-पुत्र पर बाइक सवार बदमाशों ने चलायी 5 गोली
इस घटना के बाद मृगांक ने अपने पिता बादल सिंह के साथ जाकर हमलावरों के खिलाफ रायना थाना में शिकायत दर्ज करवायी. पिता-पुत्र घर लौट आये. शाम को मृगांक और उसके पिता सुकुर बाजार में दवा लेने गये, तो तृणमूल के दूसरे गुट ने उन पर हमला कर दिया. बाइक पर सवार तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पिता-पुत्र पर 5 गोली चलायी.
दो गुटों की नहीं है ये लड़ाई : रवींद्र नाथ चटर्जी
शूटआउट की इस घटना में रक्तरंजित अवस्था में सड़क किनारे पड़े पिता-पुत्र को पुलिस ने बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया. जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रवींद्र नाथ चटर्जी ने कहा है कि यह तृणमूल के दो गुट की लड़ाई नहीं है. पंचायत चुनाव से पहले जिले में तृणमूल के दो कार्यकर्ताओं पर हुए हमले की पुलिस सघन जांच कर रही है. घायलों के परिवार का आरोप है की सौमेन राय और उसके समर्थकों ने ही हमला किया है.