16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड, बिहार और यूपी में अपराध को अंजाम देने वाला बर्दवान अस्पताल से फरार, लुकआउट नोटिस जारी

अस्पताल के अंदर जेल वैन से बाहर निकलते समय आसनसोल जेल में कैद गौरव कुमार नाम का बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इसके बाद से जिला पुलिस ने भगोड़े आरोपित की तलाश शुरू कर दी. इस बार पूर्व बर्दवान जिला पुलिस ने भगोड़े आरोपी गौरव कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है.

पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल से इलाज हेतु लाया गया एक कैदी गत 25 मई को पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया था. जिला पुलिस ने उक्त फरार कैदी का समूचे भारत भर में लुक आउट जारी किया है. बताया जाता है की बर्दवान सेंट्रल करेक्शनल इंस्टीट्यूशन के 25 कैदियों को इलाज के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए जाने के बाद अपहरण के एक मामले में एक कैदी पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया. घटना 25 मई की है. इस घटना से जबरदस्त हड़कंप मच गया.

गौरव कुमार नाम का बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार

अस्पताल के अंदर जेल वैन से बाहर निकलते समय आसनसोल जेल में कैद गौरव कुमार नाम का बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इसके बाद से जिला पुलिस ने भगोड़े आरोपित की तलाश शुरू कर दी. इस बार पूर्व बर्दवान जिला पुलिस ने भगोड़े आरोपी गौरव कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार बंदी के खिलाफ अपहरण समेत कई अन्य मामले राज्य सहित राज्य के कई थानों में चल रहे हैं. पुलिस ने महिमा का पता लगाने के लिए पहले ही जिलों और राज्यों सहित कई जगहों पर तलाशी ली है.

कैदी की तस्वीर सहित पूरे राज्य में नोटिस जारी किया

पुलिस ने यह लुक आउट नोटिस इसलिए जारी किया है ताकि भगोड़ा आरोपी जांच के हित में पूरी जानकारी न देने के बावजूद बाहर न भाग सके.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण सिंह राय ने कहा, हमने गौरव की तलाश के लिए उसकी तस्वीर सहित पूरे राज्य में यह नोटिस जारी किया है. मैंने यह नोटिस देश के सभी एयरपोर्ट और सभी राज्य पुलिस अधिकारियों को भी भेजा है. अगला कदम भगोड़े कैदी को ढूंढना है. बर्दवान सेंट्रल करेक्शनल इंस्टीट्यूशन के अब्दुल्ला कमाल ने कहा सब कुछ पुलिस के सामने हुआ. हमने कुछ नियमों का पालन करते हुए बर्दवान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही नियमानुसार हमारे उच्चाधिकारियों को कैदी गौरव कुमार के भागने की सूचना दे दी गई है.

Also Read: मालदा में फिर हिंसक झड़प! टीएमसी के दो गुट भिड़े, कई मकानों में तोड़-फोड़, फेंके गए देसी बम
कैदी पर झारखंड, बिहार और यूपी में हत्या, लूट और अपहरण के और भी मामले

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा, एक अन्य आरोपी ने उसी दिन बर्दवान मेडिकल कॉलेज में गौरव के साथ भागने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस उसके भागने से पहले ही उसे पकड़ने में सफल रही. उसे मूल रूप से यहां इलाज के लिए लाया गया था. गौरव कुमार के खिलाफ आसनसोल में अपहरण का मामला चल रहा था. सूत्रों ने बताया कि उसके खिलाफ झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट और अपहरण के और भी मामले हैं. गौरव इससे पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बर्दवान पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद गौरव की पहचान हो गई और तलाशी शुरू होने से पहले ही वह फरार हो गया. पुलिस का प्रारंभिक अनुमान उत्तर प्रदेश या दिल्ली क्षेत्र में कहीं का हो सकता है. भगोड़ा आरोपी एक जगह से दूसरी जगह भागने की कोशिश कर रहा होगा. जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसे कहीं भी छिपने से रोकने के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया गया है.

रिपोर्ट : मुक्रेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें