Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को सात बड़े स्मैक तस्करों की संपत्ति जप्त की गई है. इन तस्करों की 81.29 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया गया है. यह कार्रवाई धारा 68 एफ एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई है. यह सभी स्मैक तस्कर लंबे समय से जेल में बंद है.
बरेली पुलिस लंबे समय से स्मैक तस्करों के खिलाफ शिकंजा कस रही है.जिसके चलते जेल में बंद फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के छोटे उर्फ मुहम्मद सद्दीक की 49,45,44,021 (49.45 करोड़),भमोरा थाना क्षेत्र के अवधेश की 4,62,63,709 (04.62 करोड़), बारादरी थाने से जेल जाने वाले नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी निवासी 8,50,00,000 (08.50 करोड़) नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी निवासी उस्मान और शाहिद की 2,86,68,782 (02.86 करोड़) संपत्ति को जब्त किया है.इसको बहेड़ी थाना पुलिस ने जेल भेजा था.
सिरौली थाना पुलिस ने स्मैक तस्कर छत्रपाल की 2,00,00,000 (दो करोड़), नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी निवासी ने नन्हें उर्फ लगड़ा उर्फ रियासत की 7,84,26,205 (07.84 करोड़) और फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने नगर पंचायत फतेहगंज निवासी कल्लू उर्फ शाहिद को 6,00,00,000 (06 करोड़) की संपत्ति जब्त की गई. इसमें आरोपी शाहिद उर्फ कल्लू और उस्मान की पत्नी नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी से नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकी है, तो वहीं उस्मान की पत्नी रेहाना बेगम और कल्लू उर्फ शाहिद नगर पंचायत के पार्षद रह चुके हैं.एडीजी राजकुमार की ओर से बताया गया है कि यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के तहत की गई है. इसके साथ ही अन्य स्मैक तस्करों की भी संपत्ति की तलाश चल रही है. इनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.