Railway News: बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर एक और बीआर पैसेंजर का संचालन दो अप्रैल से, जानें ट्रेनों की टाइमिंग
उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन से बरेली-रोजा पैसेंजर प्रतिदिन सुबह 6:15 पर रोजा स्टेशन से संचालित होगी.यह ट्रेन सुबह 9 बजे बरेली जंक्शन पहुचेगी, जबकि उसी दिन शाम 6:50 बजे पर बरेली जंक्शन से चलकर रोजा स्टेशन पर रात 10.05 बजे पहुंचेगी.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से शाहजहांपुर की रोजा स्टेशन के बीच बीआर पैसेंजर का संचालन दो अप्रैल और बरेली-अलीगढ़ के बीच पैसेंजर ट्रेन का संचालन एक अप्रैल से शुरू हो जाएगा. इन ट्रेन के संचालन से लाखों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. इनका संचालन दो वर्ष पूर्व कोरोना के चलते बंद किया गया था. मगर, अब एक बार फिर उत्तर रेलवे (एनआर) ने दोनों पैसेंजर ट्रेन के संचालन का फैसला लिया है.
बरेली-रोजा पैसेंजर प्रतिदिन सुबह 6:15 बजे
उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन से बरेली-रोजा पैसेंजर प्रतिदिन सुबह 6:15 पर रोजा स्टेशन से संचालित होगी.यह ट्रेन सुबह 9 बजे बरेली जंक्शन पहुचेगी, जबकि उसी दिन शाम 6:50 बजे पर बरेली जंक्शन से चलकर रोजा स्टेशन पर रात 10.05 बजे पहुंचेगी. बीआर पैसेंजर ट्रेन चनेहटी, रासुईया,पितांबरपुर (फरीदपुर), टिसुआ, मीरानपुर कटरा, तिलहर, बंथरा आदि स्टेशनों पर ठहरेगी.इसी तरह से बरेली-अलीगढ़ के बीच चलने वाली स्पेशल स्पेशल ट्रेन 04378/77 बरेली अलीगढ़ का संचालन एक अप्रैल से स्पेशल के नाम से होगा. यह ट्रेन बरेली से सुबह 9:05 बजे पर चलकर उसी दिन दोपहर को 2:50 पर अलीगढ़ पहुंचेगी.वापसी में शाम को 5:45 पर चलकर रात 11:45 पर बरेली पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव रामगंगा, बिशारतगंज, निसोई,आंवला, रेवती बझोड़ा, दवतरा, पुरवा खेड़ा,आसफपुर, सिसरका, चंदौसी जंक्शन, मझोला हाल्ट, बहजोई, पाठकपुर, धनारी भकरौली, बबराला, राजघाट, नरौरा, डीवाई, धर्मपुर हाल्ट, बहजोई, अतरौली रोड गोधा, सुनानाई हाल्ट, हरदुआगंज और मंजूरगढ़ी स्टेशन पर ठहराव होगा.
Also Read: बरेली में रेल संपत्ति चोरी के आरोप में रेलवे ठेकेदार और वाहन चालक गिरफ्तार, ऐसे खुला राज
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद