25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: भाजपा नेता की फरियाद, मुझे मेरे पार्टी के नेताओं से बचाओ, सोशल मीडिया पर मदद की लगाई गुहार

भाजपा नेता सुरेश राठौर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मैं पूरे होश हवास में यह पत्र लिख रहा हूं. अगर, उनके परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसके लिए पार्टी के ही सौरभ, टिंकू,संतोष साहू और उसका साला सूरज राठौर जिम्मेदार होंगे.

Bareilly News : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बरेली जनपद के शेरगढ़ मंडल प्रभारी एवं ब्रज क्षेत्र के पिछड़ा वर्ग संगठन के क्षेत्रीय महामंत्री सुरेश राठौर ने पार्टी नेताओं से जान खतरा बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पत्र अपलोड कर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

भाजपा नेता सुरेश राठौर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मैं पूरे होश हवास में यह पत्र लिख रहा हूं. अगर, उनके परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसके लिए पार्टी के ही सौरभ, टिंकू,संतोष साहू और उसका साला सूरज राठौर जिम्मेदार होंगे. यह आरोपी 03 दिन से जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. भाजपा नेता ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी गुहार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी लगाई है.

Also Read: Varanasi News: पालतू कुत्ते को जहर देकर मार डाला, व्यक्ति ने थाने में पड़ोसी के खिलाफ दी तहरीर, जांच जारी

पत्र वायरल होने के बाद सुरेश राठौर ने बताया कि दुकान से 500 का नोट चेंज करा कर ला रहे थे. आरोपियों ने रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी दी. इससे पहले भी यह लगातार धमका रहे हैं. इस मामले में पार्टी के ही कुछ बड़े नेता भी आरोपियों की मदद कर रहे हैं,जबकि मैं उनको अपनी बात बता चुका हूं, लेकिन इसके बाद भी पार्टी के ही बड़े नेता मुझ पर हमला कराना चाहते हैं. उन्होंने पार्टी के दो बड़े नेताओं का नाम भी लिया है.

इसके साथ ही पार्टी के बड़े नेताओं के फोन नहीं उठाने की भी बात कही. भाजपा नेता ने कहा कि इस मामले में पुलिस को भी जानकारी दे चुका हूं. मगर, इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ. इस पत्र को आखिरी पत्र बताया. इस मामले के सोशल मीडिया पर आने के बाद भाजपा के कुछ नेता दोनों पक्षों में समझौता कराने की कोशिश में जुट गए हैं.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें