Bareilly News: बरेली में बीएल एग्रो कंपनी की यूनिट में हादसा, जहरीली गैस से तीन कर्मचारियों की मौत, चार गंभीर
कंपनी की एक यूनिट रामपुर-दिल्ली रोड स्थित जौहरपुर के पास शिवनगर कॉलोनी में है. इसी यूनिट में कर्मचारी टैंक की सफाई के लिए घुसे थे. सफाई के दौरान जहरीली गैस के रिसाव से कर्मचारी बेहोश हो गए.
Bareilly News: शहर में मंगलवार को एफएमसीजी कंपनी बीएल एग्रो की शिवनगर यूनिट में टैंक सफाई के दौरान जहरीली गैस के रिसाव से तीन कर्मचारियों की मौत हो गई. हादसे में चार अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घटना की खबर पाकर कर्मचारियों के परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा कर दिया. प्रशासन और पुलिस की टीम घटना की जांच में जुटी है.
बीएल एग्रो की परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में प्लांट है. जहां एडिबल ऑयल (खाने का तेल) बनता है. कंपनी की एक यूनिट रामपुर-दिल्ली रोड स्थित जौहरपुर के पास शिवनगर कॉलोनी में है. इसी यूनिट में कर्मचारी टैंक की सफाई के लिए घुसे थे. सफाई के दौरान जहरीली गैस के रिसाव से कर्मचारी बेहोश हो गए. उनको दोपहर के समय बेहोशी की हालत में टैंक से निकाला गया. इसमें तीन कर्मचारियों की जहरीली गैस से मौत हो गई. जबकि, चार घायल हुए. उन्हें इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया.
मृतकों की पहचान विजय, नीरज और यासीन के रूप में हुई है. हादसे की खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. कर्मचारियों के परिजनों ने फैक्ट्री गेट पर धरना शुरू कर दिया. जिसके चलते यूनिट की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस लगाई गई है. हादसे की खबर पर एडीएम सिटी समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे.
एडीएम सिटी राम दुलारे पांडेय ने कहा कि मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी. सभी सुरक्षा मानकों का ऑडिट किया जाएगा. अगर लापरवाही मिली तो फैक्ट्री प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कर्मचारियों की नियुक्ति के संबंध में जांच के निर्देश भी दिए गए हैं. मामले की जांच करने श्रम विभाग की टीम भी पहुंची.
(रिपोर्ट:- मुहम्मद साजिद, बरेली)
Also Read: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी छोड़िए, बरेली में जो कुछ हुआ उसे पढ़कर चौंक जाएंगे आप