Bareilly : भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को बिकवाली का माहौल रहा. जिसके चलते तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 770.48 अंक यानी 1.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,766.59 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,014.5 अंक तक लुढ़क गया था.इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 216.50 अंक यानी 1.22 प्रतिशत टूटकर 17,542.80 अंक पर बंद हुआ. इससे कारोबारियों के अरबों रुपए डूब गए हैं, जबकि बरेली के कारोबारियों के करीब 104 करोड़ रुपए डूब गए हैं.
बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर बाजार बंद था. गुरुवार को कारोबारियों को बाजार से काफी उम्मीद थी. मगर, सुबह से ही बाजार बंद होने लगा. यह बाजार बंद होने तक कायम रहा.हालांकि, बैंकिंग शेयरों में लिवाली और मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेजी थी.. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 488.4 अंक चढ़कर 58,461.02 पर पहुंच गया था.एनएसई निफ्टी 154.55 अंक बढ़कर 17,467.45 पर कारोबार कर रहा था.
Also Read: Mirzapur Season 3: वाराणसी, मिर्जापुर, मऊ, बलिया और लखनऊ में शूटिंग शुरू, जानें कहानी का नया मोड़…
सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, मारुति, टाटा स्टील, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. गुरुवार को सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी रियल्टी, पीएसयू बैंक निफ़्टी ऑटो इंडेक्स में तेजी रही. हालांकि, बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज एफएमसीजी, आईटी मेटल, फार्मा गिरे बीएसई 3578 शेयरों में हुई. इसमें से 1961 शेयर हरे, और 1464 शेयर लाल निशान में रहे. जिसके चलते बरेली के कारोबारियों को बड़ा झटका लगा है. एक कारोबारी में बताया कि करीब 104 करोड़ का बरेली के कारोबारियों को नुकसान हुआ है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद