सरकारी अस्पतालों में नौकरी देने के नाम पर करता था करोड़ों की ठगी, दिल्ली से पुलिस ने मास्टरमाइंड को दबोचा

Bareilly Crime News: आरोपियों ने फर्जी तरीके से नौकरी देने का झांसा देकर पैसा ठगने की बात कुबूल की है.बारादरी पुलिस आरोपी दीपक के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2021 6:59 AM

सरकारी अस्पताल में नौकरी के नाम पर बरेली के युवाओं से करोड़ो रुपये की ठगी करने वाले दिल्ली के एक ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो फरार है.उनकी तलाश में पुलिस जुटी है. आरोपी के खिलाफ 31 जुलाई को बारादरी थाने में रामभरोसे की ओर से रिपोर्ट दर्ज हुई थी.

शहर के थाना बारादरी के नवादा शेखान निवासी रामभरोसे की ओर से 31 जुलाई को बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इसमें आरोप था कि उनकी मुलाकात खुद को एनएबीएच का अधिकारी बताने वाले नई दिल्ली के रहने वाले दीपक से हुई थी.इसके बाद भरोसा दिलाने के लिये आरोपी ने अपने साथी बागपत निवासी संदीप कुमार उर्फ संजय गुर्जर व राजेश कुमार से मुलाकात कराई थी.

आरोपियों ने पीड़ित के बेटे अनिल की नौकरी लगाने को छह लाख रुपये और भतीजे की नौकरी को आठ लाख लिये थे.इसमें से कुछ रकम उनके बैंक खाते में डाली गई थी. बारादरी पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है.इसने पूछताछ के दौरान ठगी की बात भी कुबुल की है.

इसके साथ ही इस तरह की अन्य घटनाएं अन्य जिलों में करने की बात कुबूल की है.बारादरी पुलिस आरोपी दीपक के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजेगी.

Also Read: PM Kisan Samman Yojana में बड़ी धांधली आई सामने, ITR भरने वाले 55000 लोग बरेली में ले रहे थे पैसा

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version