बरेली में सिंघाड़े तोड़ते समय तालाब में पलटी नाव, डूबने से एक व्यक्ति की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Bareilly Crime News: ग्रामीणों ने तालाब से निकाला. इसके बाद शहर के निजी अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया.मगर, उसकी कुछ ही देर में मौत हो गई

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2021 7:53 AM

उत्तर प्रदेश के बरेली में सिंघाड़े तोड़ते समय तालाब में नाव का संतुलन बिगड़ गया.इससे नाव पर सवार युवक डूब गया.ग्रामीणों ने तालाब से निकाला.इसके बाद शहर के निजी अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया.मगर, उसकी कुछ ही देर में मौत हो गई.इससे परिवार में कोहराम मच गया.

Also Read: UP Crime News Update : गोरखपुर में फिरौती के लिए अगवा किये गये छात्र का शव बरामद, प्रियंका बोलीं- यूपी में बढ़ता जा रहा ‘जंगलराज’

बरेली-पीलीभीत रोड स्थित गांव हाफिजगंज निवासी माजिद अली उर्फ ऑडी (35 वर्ष) शनिवार को घर के पास ही तालाब किनारे टहलने को गया था.वह तालाब में पड़ी नाव को देखकर उसमें बैठ गया.इसके बाद नाव में बैठकर तलाव में सिंघाड़े की बेल से सिंघाड़े तोड़ने लगा.नाव का अचानक संतुलन बिगड़ गया.

इससे नाव पलट गई.वह तालाब में डूब गया. तालाब के पास से गुजरने वाले राहगीरों ने काफी मुश्किल से उसे निकाला. मगर, लड़का तब तक वह बेहोश हो गया था. उसको तुरंत इलाज के ले गए निजी अस्पताल में इलाज को भर्ती किया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version