Bareilly Crime News: रिटायर्ड बैंक कर्मी के बेटे की हत्या, ट्रैक्टर-ट्राली के बीच मिला शव

बरेली में रिटायर्ड बैंक कर्मी के बेटे की हत्या कर दी गई. शव ट्रैक्टर-ट्राली के बीच मिला. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2021 7:15 PM

Bareilly Crime News: शहर के थाना कैंट अंतर्गत गांव मोहनपुर में एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक का शव नग्न अवस्था में ट्रैक्टर-ट्राली के बीच में मिला. उसके कपड़े ट्राली में पड़े हुए थे. पुलिस की सूचना पर परिजनों को युवक की मौत की जानकारी मिली. वह मंगलवार की रात से गायब था. युवक बरेली के रिटायर्ड बैंक कर्मी का बेटा है. मानसिक रूप से बीमार होने के कारण उसका दिल्ली में इलाज चल रहा था.

बुधवार सुबह रिटायर्ड बैंक कर्मी के बेटे का शव गांव से बरामद हुआ है. पुलिस ने परिजनों से शव की शिनाख्त कराई. इससे परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: Bareilly Crime News: ड्यूटी पर गए लेखपाल का नाले में मिला शव, 24 घंटे से थे लापता

कैंट के मोहनपुर ठिरिया के रहने वाले सेवानिवृत्त बैंक कर्मी सतीश कुमार का 22 वर्षीय बेटा रजत कुमार उर्फ अन्नू मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसका इलाज दिल्ली से चल रहा था. बरेली मानसिक चिकित्सालय से भी उसका इलाज चला. उसकी स्थिति में काफी हद तक सुधार था. मंगलवार रात नौ बजे वह अचानक से घर से गायब हो गया. रात भर तलाश की, लेकिन उसके बारे में जानकारी नहीं हुई. सुबह उसके शव मिलने की जानकारी हुई.

Also Read: Bareilly News: पिता ब्याज पर पैसे लेकर कराता रहा बेटे का उपचार, गलत इलाज से चली गई मासूम की जान

ट्रक व ट्रैक्टर ट्राली के बीच रजत का शव नग्न अवस्था में पड़ा था. उसके कपड़े ट्राली के ऊपर पड़े थे. शव की स्थिति को देख परिजनों ने कैंट थाने में हत्या की तहरीर दी है जिसके बाद कैंट पुलिस जांच में जुट गई है.

(रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली)

Next Article

Exit mobile version