बरेली की बेटी ने बहरीन में बिखेरा फैशन का जलवा, जीता इंटरनेशनल खिताब

बहरीन मैं आयोजित इंटरनेशनल डीवा 2022 का आयोजन हुआ था. इसमें फिलीपींस, यूक्रेन, रूस और जमैका समेत 15 से अधिक देशों के मॉडल्स ने हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम बहरीन के एक होटल में आयोजित हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2022 4:47 PM
an image

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली की बेटी प्रज्ञा नितिन गंगवार ने विदेशी सरजमीं बहरीन में भारत का नाम रोशन किया है. उन्होंने बहरीन में इंटरनेशनल रनवे डीवा 2022 का खिताब अपने नाम किया है. उनके परिजनों में काफी खुशी है. इसके साथ ही बधाई देने वालों का तांता लगा है. प्रजा बरेली में वर्ष 2005 में मिस बरेली का भी खिताब जीत चुकीं हैं.

बहरीन मैं आयोजित इंटरनेशनल डीवा 2022 का आयोजन हुआ था. इसमें फिलीपींस, यूक्रेन, रूस और जमैका समेत 15 से अधिक देशों के मॉडल्स ने हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम बहरीन के एक होटल में आयोजित हुआ था. प्रज्ञा नितिन गंगवार 15 ग्रैंड फाइनल लिस्ट में ग्रांड विजेता के रूप में उभरी, जबकि फर्स्ट रनर अप के रूप में फिलिपिंस की लीच सल्सेडो को मिला.सेकंड रनर अप भी फिलिपिंस की ग्रेस रहीं. प्रजा नितिन गंगवार ने परिजनों को फोन से खिताब की जानकारी दी.

इसके बाद परिजनों ने बधाई दी. शहर के शास्त्री नगर निवासी प्रज्ञा अपने पति नितिन लाल के साथ 2010 से बहरीन में रह रही हैं. उनकी 6 माह की बेटी है. इससे पहले प्रज्ञा ने वर्ष 2005 में बरेली में आयोजित मिस बरेली का खिताब चुकीं हैं. उन्होंने बरेली कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद देहरादून से एमएससी की.उनके पति नितिन बहरीन में अपनी कंपनी और एजुकेशन सेंटर चलाते हैं.प्रज्ञा के रिश्तेदार भी फोन से बधाई दे रहे हैं. इसके साथ ही प्रजा अपने रिश्तेदारों से खिताब के दौरान के खुशियों के पल सोशल मीडिया के सहारे साझा कर रही हैं.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Exit mobile version