21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train Cancelled: बरेली-दिल्ली इंटरसिटी ट्रेन 8 से 10 सितंबर तक कैंसिल, कई के स्टॉपेज बदले , पार्सल बुकिंग बंद

भारतीय रेलवे (इंडियन रेलवे) से जारी नोटिफिकेशन में करीब 300 ट्रेन प्रभावित हो रही हैं. इसमें बरेली से प्रतिदिन चलने वाली बरेली-दिल्ली इंटरसिटी भी है.

बरेली: देश की राजधानी (दिल्ली) में आयोजित G20 (जी-20) समिट में दुनिया भर के दिग्गजों का जमावड़ा होने वाला है. देश-विदेश की कई हस्तियां, प्रेसिंडेट यहां पहुंचेंगे. दिल्ली जी 20 समिट के दौरान तीन दिन तक अलर्ट पर है. इसके चलते ट्रेन के कई रूट को बंद किया गया है.

ये ट्रेनें नहीं चलेंगी

भारतीय रेलवे (इंडियन रेलवे) से जारी नोटिफिकेशन में करीब 300 ट्रेन प्रभावित हो रही हैं. इसमें बरेली से प्रतिदिन चलने वाली बरेली-दिल्ली इंटरसिटी भी है. मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के कारण बरेली से चलने वाली ट्रेन संख्या 14315 इंटरसिटी एक्सप्रेस 8, 9 और 10 सितंबर को निरस्त रहेगी.

Also Read: आला हजरत उर्स: 3 रूट पर चलेंगी 285 अतिरिक्त बस, स्पेशल ट्रेन संचालन के लिये डीआरएम से मिला प्रतिनिधि मंडल
ये ट्रेनें कैंसिल

इसी तरह से दिल्ली से आने वाली ट्रेन संख्या 14316 इंटरसिटी एक्सप्रेस 09, 10 और 11 सितंबर को, ट्रेन संख्या 14305,ट्रेन संख्या 14306… 09 और 10 सितंबर को निरस्त रहेगी. ट्रेन संख्या 14003 को 09 सितंबर को, ट्रेन संख्या 14004 को 10 सितंबर को, ट्रेन संख्या 19567 को 08 सितंबर, ट्रेन संख्या 12204 को 09,और 10 सितंबर को, ट्रेन संख्या 14303 को 09 और 10 सितंबर को, ट्रेन संख्या 19566 को 10 सितंबर को नए टर्मिनल स्टेशन से परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा.

इन ट्रेनों स्टॉपेज बदले

मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस 9,10 को बादली स्टेशन पर रुकेगी.12280 अमृतसर-सियालदह जलियावाला बाग एक्सप्रेस 10 को बदली स्टेशन पर, 12565 बिहार संपर्क क्रांति 8, और 9 को आनंद विहार स्टेशन पर,12555 गोरखधाम एक्सप्रेस 8 और 9 को गाजियाबाद में, 12451 श्रमशक्ति एक्सप्रेस 8,और 9 को साहिबाबाद स्टेशन पर, 12559 वाराणसी नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस 8,और 9 को गाजियाबाद में, 12379 सियालदाह अमृतसर जलियांवालाबाग एक्सप्रेस 8 को दिल्ली शाहदरा में, 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 20503 राजधानी एक्सप्रेस, 20505 राजधानी एक्सप्रेस 7, और 8 सितंबर को गाजियाबाद में रुकेगी.

बरेली से गुजरने वाली 15 ट्रेन प्रभावित

दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन के कारण मुरादाबाद रेल मंडल से संचालित होने वाली 15 ट्रेन प्रभावित होंगी.इसमें 4 ट्रेन निरस्त, और 6 ट्रेन टर्मिनल स्टेशनों में अस्थाई परिवर्तन के साथ चलेंगी.इसके साथ ही 5 ट्रेन का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है .

रेलवे ने बंद की पार्सल बुकिंग

उत्तर रेलवे की स्टेशनों पर जी- 20 सम्मेलन के चलते पार्सल बुकिंग कैंसिल कर दी गई है.स्टेशनों के पार्सल घर में 8,9 और 10 सितंबर को पार्सल बुकिंग नहीं होगी.मगर, इसके बाद पूर्व की तरह पार्सल बुकिंग शुरू कर दी जाएगी.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद,बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें