डीएम ने ग्राम पंचायत सचिव-टेक्नीशियन को किया निलंबित, प्रधान पर भी होगा मुकदमा, जानें क्या है मामला
बरेली में स्कूल की दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई थी. इस मामले में मातहतों पर अब गाज गिरी है. डीएम मानवेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत सचिव और टेक्नीशियन को निलंबित कर दिया है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 30 दिसंबर को भुता थाना क्षेत्र के गांव बरुआ हसनपुर प्राथमिक विद्यालय की दीवार और पिलर अचानक गिर गई थी. इसके नीचे दबने से छह वर्षीय अखिलेश की मौत हो गई. इस मामले में सोमवार को मातहतों पर गाज गिरी है. डीएम मानवेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक (मनरेगा) को निलंबित कर दिया है, जबकि ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये हैं.
प्राथमिक विद्यालय की दीवार और पिलर का निर्माण घटना से मात्र 23 दिन पहले हुआ था. उस वक्त भी घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाए थे. मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई. विगत गुरुवार की शाम अनिल कश्यप का छह वर्षीय पुत्र अखिलेश प्राथमिक विद्यालय में गेट के सामने खेल रहा था.
अचानक घटिया सामग्री से निर्मित पिलर भरभरा कर बच्चे के ऊपर गिर गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहां से गुजर रहे गांव के लड़कों ने तत्काल पिलर के टुकड़े हटाकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.
Also Read: UP News: बरेली में स्कूल की दीवार गिरने से बच्चे की मौत, 23 दिन पहले हुआ था निर्माण
ग्राम प्रधान नन्हूं लाल और ग्राम पंचायत सचिव दानिश खान के खिलाफ अफसरों ने जांच की. जांच रिपोर्ट आने के बाद डीएम मानवेन्द्र सिंह ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने तथा पंचायती राज अधिनियम-1947 की धारा 95जी के अंतर्गत नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक (मनरेगा) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. बीडीओ भुता का स्पष्टीकरण तलब किया गया है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली