Bareilly News: बरेली में पकड़े गए नकली नोटों के सप्लायर, मिले तीन लाख की नकली नोट, जानें पूरा मामला
Bareilly News एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देश पर फतेहगंज पश्चिमी पुलिस बुधवार देर रात बरेली -दिल्ली हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान तीन आरोपित पुलिस टीम को देखकर भागने लगे. उनको रोककर तलाशी ली गई.
Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली की फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने 03 लाख रुपए के नकली नोट पकड़े हैं.इसके साथ ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.आरोपियों के पास से 500-500 के नकली नोट मिले हैं.उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के बाद नकली नोट कहां से लाते हैं.यह जांच की जा रही है.
एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देश पर फतेहगंज पश्चिमी पुलिस बुधवार देर रात बरेली -दिल्ली हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान तीन आरोपित पुलिस टीम को देखकर भागने लगे. उनको रोककर तलाशी ली गई. पुलिस की तलाशी के दौरान आरोपितो के पास से 500-500 सौ रुपये के नकली नोट बरामद किए गए. यह तीन लाख रुपये के बताएं गए हैं. एसएसपी की सोशल मीडिया सेल के मुताबिक आरोपितों ने अपना नाम शोएब, पुष्पेंद्र एवं पुष्पेंद्र की बीवी शीवा बताया है.
मीडिया सेल ने बताया कि आरोपित नकली नोट कहां से लाते हैं ? यह नोट किसको खपाने के लिए जा रहे थे. इस तरह के हर बिंदु पर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही मुख्य सप्लायर की भी तलाश की जा रही है. बरेली में इससे पहले भी कुछ सफेदपोश नकली नोटों के साथ गिरफ्तार हो चुके हैं. उनका लिंक होने की भी संभावना जताई जा रही है. यह सफेदपोश नेपाल से बरेली में नकली नोट लाकर खपाते थे.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद