Bareilly News: बरेली में शनिवार को शार्ट सर्किट से एक शूज शॉप में आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरी दुकान में फैल गई. स्टेडियम रोड स्थित दुकान में उठती लपटों ने हाईटेंशन लाइन को चपेट में ले लिया. इससे जमा भीड़ में भगदड़ मच गई. बिजली फाल्ट होने से शहर के प्रमुख इलाकों की आपूर्ति ठप हो गई. लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर आग की सूचना दी. इसके बाद ही आग पर काबू पाया जा सका.
दरअसल, शहर के स्टेडियम रोड पर एक बड़े ब्रांड की शूज शॉप है. जहां शनिवार को अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. उस दौरान दुकान बंद थी. आग लगने के बाद दुकान में रखे लाखों रुपए के शूज और स्लीपर आदि जलकर राख हो गए. दुकान से आग की लपटें आसमान की तरफ उठने लगीं. इससे दुकान के पास से गुजरने वाली हाई टेंशन लाइन में आग लग गई. कुछ ही देर में तेज आवाज के साथ हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया.
हाई टेंशन लाइन टूटने से 11 हजार लाइन की आपूर्ति ठप हो गई, जिसके चलते राजेंद्र नगर, डीडी पुरम, सुरेश शर्मा नगर आदि इलाकों में बिजली सप्लाई बंद हो गई. फायर ब्रिगेड की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका. घटना को जानकारी बिजली विभाग की टीम को दी गई थी, लेकिन टीम आग बुझने के बाद ही पहुंच सकी. इससे खफा लोगों ने विरोध भी किया. हालांकि, देर शाम शहर तक बिजली आपूर्ति ठीक कर दी गई.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद