17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली से पहले बरेली-जयपुर की फ्लाइट बंद, इंडिगो ने वेबसाइट से शेड्यूल हटाया, जानें कब से चलेगी

त्योहारी सीजन में इंडिगो ने बरेली-जयपुर के बीच चलने वाली फ्लाइट बंद कर दी है, जिसके चलते सफर करने वाले पैसेंजर को दिक्कत होने लगी है. फ्लाइट से सफर करने को टिकट बुक करने की कोशिश में हैं. लेकिन, इंडिगो ने वेबसाइट से उड़ान संचालन का शेड्यूल ही हटा दिया है.

बरेली : दिवाली से पहले ट्रेन नो रूम हो चुकीं हैं तो वहीं फ्लाइट के टिकट के दाम दोगुने से अधिक हैं. लेकिन, त्योहारी सीजन में इंडिगो ने बरेली-जयपुर के बीच चलने वाली फ्लाइट बंद कर दी है. जिसके चलते बरेली और जयपुर का सफर करने वाले पैसेंजर को दिक्कत होने लगी है. त्योहारी सीजन में पैसेंजर फ्लाइट से सफर करने को टिकट बुक करने की कोशिश में हैं. लेकिन, इंडिगो ने वेबसाइट से उड़ान संचालन का शेड्यूल ही हटा दिया है. बताया जा रहा है इसमें कोई तिथि नहीं आ रही है. इससे बरेली के साथ ही पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, रामपुर, मुरादाबाद, और उत्तराखंड तक के पैसेंजर को झटका लगा है.

बरेली-जयपुर के बीच फ्लाइट बंद होने से परेशान पैसेंजर

हालांकि, बरेली-जयपुर के बीच फ्लाइट बंद करने के पीछे पैसेंजर की संख्या कम बताई जा रही है. यह फ्लाइट इसी साल 26 मार्च को शुरू हुई थी, लेकिन 10 महीने में ही फ्लाइट को बंद कर दिया गया. इसको नियम विरुद्ध बताया जा रहा है. क्योंकि, कोई भी नया एयरपोर्ट शुरू होने पर 2 वर्ष तक एयरलाइंस को होने वाले नुकसान की भरपाई नागरिक उड्डयन विभाग करता है. ऐसे में कम पैसेंजर के सफर करने से होने वाले नुकसान की भरपाई नागरिक उड्डयन विभाग को करना है. विश्वसनीय सूत्रों की मानें, तो बरेली-जयपुर के बीच 72 सीटर विमान फरवरी, 2024 से फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद है.

Also Read: UP News: यूपी में परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिये फरमान, ऑफिस फार्मल कपड़ों में आना होगा
बरेली लखनऊ के बीच का किराया है इतना

बरेली से बेंगलुरु और मुंबई के बीच फ्लाइट चल रही है. पैसेंजर को लखनऊ की फ्लाइट का लंबे समय से इंतजार है. बरेली से अमौसी एयरपोर्ट के बीच रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत जनवरी से उड़ान शुरू होने की उम्मीद है. इसके लिए एयरलाइंस कंपनी इंडिगो, विस्तारा, एअर एशिया ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. अभी एयरलाइंस तय नहीं है. बरेली लखनऊ के बीच का किराया 2500 से 3000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है. यह सफर आधे घंटे में ही पूरा हो जाएगा.

मुंबई की फ्लाइट 4 दिन होने की उम्मीद

जयपुर की फ्लाइट बंद होने के बाद मुंबई की उड़ान एक दिन और बढ़ाने की तैयारी चल रही है. मुंबई से बरेली की उड़ान सप्ताह में चार दिन होगी. इसमें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार शामिल हैं.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें