बरेली में प्रेमिका से बात कर रहा था युवक, विरोध करने पर सिरफिरे ने ले ली झम्मन की जान, जानें पूरा मामला

नवाबगंज थाना क्षेत्र के बरोर गांव निवासी झम्मन कश्यप का शव तीन दिन पूर्व यानी 23 अगस्त को गांव के बाहर गन्ने के खेत में मिला था. गांव वालों ने डायल 112 पर सूचना दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2022 7:25 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बरोर गांव निवासी झम्मन कश्यप (21 वर्ष) की हत्या प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर सिरफिरे आशिक ने की थी.यह खुलासा शनिवार शाम पुलिस ने किया है.आरोपी ने बताया कि मृतक का रस्सी से गला घोंटकर हत्या की थी.यह हत्या प्रेमिका से बात करने के विरोध में की गई थी.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.

नवाबगंज थाना क्षेत्र के बरोर गांव निवासी झम्मन कश्यप का शव तीन दिन पूर्व यानी 23 अगस्त को गांव के बाहर गन्ने के खेत में मिला था. गांव वालों ने डायल 112 पर सूचना दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके बाद मृतक के दादा मदनलाल ने गांव के ही सुनील मौर्या, संजीव कुमार और प्रदीप कुमार के खिलाफ पोते की हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी.

Also Read: UP: वरुण गांधी के बगावती रुख के बाद पूर्व मंत्री सुधीर मौर्य की पीलीभीत लोकसभा पर निगाह, जानें क्या बोले

मगर, पुलिस ने इस मामले में जांच की, तो मामला कुछ और मिला. इसमें पुलिस ने आरोपी करन बाल्मीकि को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया की वह गांव की एक युवती से मोहब्बत करता था. इसी से झम्मन कश्यप भी मोहब्बत करने लगा.एक दिन युवती से बात करते हुए झम्मन ने देख लिया. इसका विरोध करने लगा. इसी कारण प्रेम में बाधा बनने पर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version