Bareilly News: बरेली में फिर कोरोना की दस्तक, चार नए केस आए सामने, प्रशासन अलर्ट
कोरोना फ्री होने के बाद बरेली में एक फिर संक्रमण के चार नए मामलों की पुष्टि की गई है. हालांकि, नए मामलों की खबर सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है.
Bareilly news: कोरोना मुक्त बरेली में संक्रमण ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. शहर में बेंगलुरु से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उनकी मां, पत्नी, बेटे और नौकरानी की जांच कराई गई. जांच में मां और पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा नोएडा से लौटी महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव है.
कोरोना की दूसरी लहर के बाद से शहर में लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा था. संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद लोग एक बार फिर से लापरवाही बरतने लगे हैं. यही कारण है एक बार फिर से कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं.
कोरोना फ्री बरेली में एक साथ चार केस मिलने से हड़कंप मच गया है. बेंगलुरु शहर लौटे एक युवक में कोरोना की पुष्टि के बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. युवक के अलावा उसकी 56 वर्षीय मां और 30 वर्षीय पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है. इसके अलावा नोएडा से लौटी महिला में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. ऐसे में अब बरेली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है.
Also Read: फिर लौट रहा है कोरोना ? दिल्ली में हफ्ते भर में बढ़े 30 कंटेनमेंट जोन
डेंगू के बढ़ने लगे मरीज
शहर से लेकर देहात तक डेंगू ने तांडव मचा रखा है. बरेली में डेंगू के मरीजों की संख्या 448 के करीब पहुंच गई है, जबकि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सात लोगों की मौत हो चुकी है. यहां हर दिन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद