बरेली: हापुड़ में वकीलों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को बरेली में वकीलों ने हापुड़ की घटना को लेकर धरना प्रदर्शन किया.वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर हापुड़ में वकीलों पर दर्ज एफआईआर रद्द करने की मांग की. बार एसोसिएशन ने सभागार में बैठक के साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. वकीलों ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. साथ ही मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. वकीलों के धरना प्रदर्शन के दौरान कचहरी पर वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ. कचहरी आने वाले लोगों को दूसरे रास्तों से निकलना पड़ा.इसके साथ ही धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था.
बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार एडवोकेट और सचिव वीरेंद्र प्रसाद ध्यानी एडवोकेट के संयुक्त नेतृत्व में बुधवार सुबह से ही काफी संख्या में वकील एकत्र हो गए थे.हापुड़ में निहत्थे वकीलों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इसके बाद कचहरी रोड पर बड़े आकार का गोला बनाकर हापुड़ पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध जताया.
बार एसोसिएशन ने मांग की कि हापुड़ में वकीलों पर जो एफआईआर हुई है उसे जल्दी खत्म किया जाना चाहिए. वकीलों की तरफ से जो एफआईआर हुई है उस पर कार्रवाई में देरी नहीं हो. वकीलों ने कहा कि कल यानी गुरुवार को भी कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. हापुड़ जाकर पीड़ित अधिवक्ताओं से मुलाकात कर समर्थन करेंगे. इस दौरान अधिवक्ता अजय प्रकाश शर्मा, संयुक्त सचिव पुस्तकालय अजय प्रकाश शर्मा, अखिलेश मिश्रा, क्षितिज यादव, राकेश शर्मा, अजमद सलीम, प्रदीप यादव, सुरेंद्र कुमार समेत काफी संख्या में वकील मौजूद रहे.
आगरा में बुधवार को दीवानी न्यायालय परिसर के गेट नंबर 2 पर अधिवक्ताओं ने संयुक्त धरना प्रदर्शन किया.वहीं अधिवक्ताओं के इस धरना प्रदर्शन को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी अपना समर्थन दे दिया है.आज धरने में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के निर्देश पर तीन क्षेत्रीय मांग पत्र एसीएम प्रथम को सौंपा गया. हापुड़ की घटना के विरोध में लंबे समय से आगरा दीवानी न्यायालय में चल रहे विरोध प्रदर्शन को अब राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिलने लगा है.आगरा में बुधवार को कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी की तरफ से अधिवक्ताओं के पास पहुंचा और कांग्रेस द्वारा समर्थन पत्र मंचासीन अधिवक्ताओं को सौंपा गया.
कांग्रेस द्वारा जो प्रतिनिधिमंडल आगरा में अधिवक्ताओं के विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचा था.उसमें प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अनिल शर्मा, प्रदेश प्रमुख कांग्रेस सेवा दल के सचिन यादव, रतन शर्मा, कांग्रेस जिला प्रवक्ता अनुज तिवारी आदि लोग मौजूद रहे.कांग्रेस नेताओं ने अधिवक्ताओं को विश्वास दिलाया कि आप लोगों को न्याय नहीं मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी भी अधिवक्ताओं के आंदोलन को समर्थन देने के लिए आगरा आयेंगी. प्रदर्शन को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी समर्थन दिया.
इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता नितिन कोहली ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अधिवक्ताओं के संघर्ष में हर कदम पर खड़ी हुई है.अधिवक्ताओं की बात गूंगी बहरी सरकार तक पहुंचाने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हर मोर्चे पर उनके साथ देंगे.साथ ही ममता टपलू, पूर्व जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव आदि लोग इस धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे. बता दे हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में लंबे समय से अधिवक्ता हड़ताल कर रहे हैं.हाई कोर्ट के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अधिवक्ता कार्य विरत रहकर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कर रहे हैं.उनकी मांग है कि जो दोषी पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
अधिवक्ताओं द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन में अधर कुमार शर्मा, अनिल तिवारी, सुशील कुमार शर्मा, शुभम झा, सरोज यादव, सुरेंद्र, वीरेंद्र भारद्वाज, हरजीत अरोड़ा, भारत सिंह, उपासना गौतम, अजीत सिसोदिया, सुमन लता, कोमल वर्मा, लोकेंद्र वर्मा, राजेंद्र सिकरवार सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे.
अलीगढ़ में अधिवक्ताओं द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है . आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है. बुधवार को उनके प्रदर्शन को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी का भरपूर समर्थन मिला. दोनों ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता अधिवक्ताओं के साथ जिला एवं सत्र न्यायालय में धरने पर बैठे. सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक अधिवक्ताओं की मांगे पूरी नहीं होगी. वह अलीगढ़ में अधिवक्ताओं के प्रदर्शन को समर्थन देते रहेंगे.
जानकारी देते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष वशिष्ठ ने कहा कि हापुड़ में हमारे अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना के बाद अलीगढ़ में अधिवक्ताओं द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है, आज हमारे प्रदर्शन को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी का समर्थन भरपूर मिला है और इन लोगों का साफ कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी यह लोग हमें भरपूर समर्थन करेंगे.