बरेली में इंसानों की जान के दुश्मन बने बंदर, एक दर्जन लोगों को काटकर किया घायल, दहशत में लोग
Bareilly News: बन्दर और कुत्तों के हमले से घायल एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने घायल फतेहगंज स्वास्थ्य केंद पर पहुंचे. फतेहगंज के सतुईया गांव निवासी प्रेमपाल ढाबे के पीछे खेत मे काम करने गया था.
Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में बंदर और कुत्ते इंसानों की जान के दुश्मन बन गए हैं.बंदरों के हमले के कारण शाही थाने के दुनका गांव निवासी निर्देश उपाध्याय के चार माह के बेटे की मौत हो गई थी. मगर, इनको पकड़ने के लिए कोई अभियान नहीं चलाया गया है.जिसके चलते बंदर और कुत्तों ने मंगलवार को एक दर्जन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया.इसमें एक की हालत काफी गंभीर है. बंदर और कुत्तों के हमले से घायलों का इलाज किया जा रहा है.हालांकि, वन विभाग की टीम ने एक निजी मेडिकल कॉलेज में पिंजरा लगाया है.मगर, आम ग्रामीणों की सुध नहीं ली है. इससे लोगों में काफी नाराजगी है.
बन्दर और कुत्तों के हमले से घायल एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने घायल फतेहगंज स्वास्थ्य केंद पर पहुंचे. फतेहगंज के सतुईया गांव निवासी प्रेमपाल ढाबे के पीछे खेत मे काम करने गया था. इसी दौरान पीछे से एक बन्दर ने हमला कर कान काट लिया.इसके साथ ही गाल फाड़ दिया.उसके शोर मचाने पर ढाबे पर मौजूद लोगों ने काफी मुश्किल से बचाया. उसको सीएचसी ले गए.गम्भीर हालत होने के कारण उसे बरेली रेफर किया गया है. खिरका गांव निवासी बुद्धसेन (55 बर्ष) जंगल की तरफ टहल रहे थे. अचानक बन्दर ने हमला कर घायल कर दिया.औंध निवासी धनपाल को घर पर ही बन्दर ने हमला कर काट लिया. मड़ौली निवासी शिवम (3 वर्ष) को बन्दर ने काट लिया.
फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में मीना,राधिका, तस्लीम शेरबहादुर,प्रकाश चन्द्र उपाध्याय, राजा, नारा फरीदपुर गांव निवासी अनु को बंदरों ने हमला कर घायल कर दिया. खानपुर गांव नवासी नितेश को कुत्ते और इदरीश को बिल्ली ने काट लिया. नेशनल हाईवे के निजी मेडिकल कॉलेज में बंदरों के आतंकी हमले से गर्ल्स हॉस्टल की मैश की लेबर के सर्वेश, केके, हरिओम, विशाल, आकाश, वार्डेन बंदना, डॉ. काशिम, स्टूडेंट सुनील कुमार को बंदरों ने काट कर घायल कर दिया है. इनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
एआरबी न होने से लौटे लोग
मंगलवार को बंदरों के हमले से घायल लोग खिरका सीएचसी पर एंटी रेबीज इंजेक्शन (एआरबी) लगवाने पहुंचे थे.इसमें कुछ लोगों को इंजेक्शन लग गया, लेकिन सीएचसी पर वैक्सीन खत्म हो गई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर संचित शर्मा ने बताया कि बरेली सीएमओ से रिक्वेस्ट कर एंटी रेबीज इंजेक्शन को कहा है. बुधवार को उपलब्ध होने के बाद फतेहगंज पश्चिमी के खिरका सीएचसी पर लगेंगे.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद