बरेली नगर निगम की कार्यकारणी गठित, निर्विरोध चुने गए 12 सदस्य, जानें कौन- कौन
नगर निगम में कार्यकारिणी चुनाव को लेकर सुबह से तैयारियां होती रही लेकिन ऐन वक्त पर सभी निर्विरोध चुन लिए गए.
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली नगर निगम की कार्यकारिणी सोमवार को निर्विरोध गठित हो गई. भाजपा के 10 और सपा के 2 सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं.भाजपा की तरफ से पार्षद आरेंद्र अरोड़ा कुक्की, गरिमा कमांडो, सर्वेश रस्तोगी, नीरज गुप्ता, सीता पटेल, मीरा देवी, सौरभ कुमार,नीरज कुमार, रामपाल गंगवार, निधि सक्सेना,सागर मौर्य और सपा की तरफ से पार्षद सलीम पटवारी और अलीम खान सुल्तानी निर्विरोध चुने गए. इस दौरान भाजपा और सपा संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे.
सुबह से होती रहीं मतदान की तैयारियां
नगर निगम चुनाव में भाजपा ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है.इस चुनाव में भाजपा के 51 पार्षदों ने जीत दर्ज की थी.इसके साथ ही सपा के 14, कांग्रेस के 3, आईएमसी के 2, लोकदल और एआईएमआईएम का एक -एक सदस्य चुना गया है. बाकी निर्दलीय पार्षद हैं. नगर निगम में कार्यकारिणी चुनाव को लेकर सुबह से तैयारियां होती रही. सभी को लग रहा था कि मतदान कराना पड़ेगा मगर मतदान नहीं हुआ. नगर निगम कार्यकारिणी निर्विरोध चुनी गई है.
24 जून से पहले चुना जाएगा उपसभापति
नगर निगम की कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हो गया है.अब उपसभापति का चुनाव होगा.यह चुनाव 24 जून से पहले होगा.इसके लिए पार्षदों ने गोटियां बिछानी शुरू कर दी हैं.12 कार्यकारिणी सदस्य उपसभापति चुनेंगे.मगर,इस बार भी उपसभापति भाजपा का ही चुना जाना तय है.
सपा को जिला योजना समिति चुनाव की नहीं लगी भनक
नगर निकाय के नवनिर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्यों का चुनाव होना है.इसमें नामांकन हो चुका है. 21 को नाम वापसी होगी और 25 जून को चुनाव होना है.मगर, इस चुनाव की जानकारी सपाइयों को नहीं लगी.सपा के किसी भी पार्षद ने नामांकन नहीं कराया.बताया जाता है कि अनारक्षित वर्ग से 7, अनुसूचित जाति महिला वर्ग एक, अनुसूचित जाति पुरुष से तीन, और अन्य पिछड़ा वर्ग महिला से 2 सदस्यों ने नामांकन किया है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद