14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: 47 हजार युवा पहली बार डालेंगे वोट, 4.81 लाख मतदाता बढ़े, नौ विधानसभा में 32.73 लाख मतदाता

बरेली में इस बार मतदाताओं की संख्या 32,73,298 हो गई है, जबकि लोकसभा चुनाव-2019 में 27,92,112 मतदाता थे. इस बार 47,406 हजार युवा पहली बार मत का प्रयोग करेंगे.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बरेली में मतदाता पुनरीक्षण का काम मंगलवार रात पूरा हो गया. तीन साल में 4,81,186 वोट बढ़े हैं. इस बार जिले में मतदाताओं की संख्या 32,73,298 हो गई है, जबकि लोकसभा चुनाव-2019 में 27,92,112 मतदाता थे. इस बार 47,406 हजार युवा पहली बार मत का प्रयोग करेंगे. बरेली की नौ विधानसभा में महिलाओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

दिव्यांग वोटर्स की संख्या 25,321

पहले एक हजार पुरुषों के सापेक्ष 839 महिलाएं थीं जो बढ़कर 849 हो गई हैं. बुधवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. जिले की जनसंख्या में भी इजाफा हुआ है. यह बढ़कर 54,72,071 हो गई है. इसमें 29,00,243 पुरुष हैं जबकि 25,71,828 महिला हैं. कुल मतदाता 32, 73,298 हैं. इसमें 17,70,015 पुरुष और 15,03,193 महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 90 हो गई है. 18 से 19 आयु वर्ग के 47,406 मतदाता हैं जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 25,321 हैं.

घर से ही वोट डालेंगे 46,519 बुजुर्ग

इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है. 46,519 मतदाता हैं. दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता घर से ही मतदान कर सकेंगे. यह भी व्यवस्था की गई है. इनके घरों पर वैलेट पेपर भेजे जाएंगे. बरेली में 791 मतदान स्थल हैं जबकि 1954 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर ही सभी नौ विधानसभा के मतदाता मत का प्रयोग करेंगे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें